लखनऊ। मैन ऑफद मैच अंश चौधरी (65 रन, तीन विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन से लखनऊ क्रिकेट अकादमी (एलसीए) ने 22वीं एलसीए अंडर-16 क्रिकेट ट्राफी का खिताब फाइनल मुकाबले में बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम को आठ विकेट से हराकर जीत लिया। एनईआर स्टेडियम पर संपन्न टूर्नामेंट में आशा क्रिकेट फाउंडेशन को तीसरा स्थान मिला।
22वीं एलसीए अंडर-16 क्रिकेट ट्राफी
आज खेले गए फाइनल में बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 104 रन का स्कोर बनाया। टीम की ओर से अभिषेक (28) और पारस (13) ही टिक कर खेल सके। एलसीए से अंश चौधरी ने पांच ओवर में एक मेडन के साथ 9 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़े : अभिषेक पाल की उपयोगी गेंदबाजी, एलसीए दस विकेट से विजयी
नबील रजा को दो विकेट मिले। जवाब में लखनऊ क्रिकेट अकादमी ने 11.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की जीत में अंश चौधरी ने 29 गेंदों पर 12 चौके व दो छक्के की सहायता से 65 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। अंकित पाल ने 26 रन का योगदान किया।
आशा फाउंडेशन को तीसरा स्थान
इसके साथ तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में आशा फाउंडेशन ने सफीपुर क्रिकेट क्लब को 68 रन से हराया। आशा फाउंडेशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 144 रन बनाये। शुभ यादव (65) ने अर्धशतक जड़ा। जवाब में सफीपुर क्लब 76 रन ही बना सका। टीम से आर्यन कुमार ने सर्वाधिक 20 रन बनाए।
आशा फाउंडेशन से रूपेश ने पांच और आदित्य यादव ने दो विकेट हासिल किए। समापन समारोह में मुख्य अतिथि यूपी कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के चेयरमैन अर्शी रजा के साथ विशिष्ट अतिथि पूर्व रणजी क्रिकेटर आसिफ जफर व पूर्व राष्ट्रीय एथलीट बीआर वरुण ने पुरस्कार बांटे।
विशेष पुरस्कार :-
- मैन ऑफ द टूर्नामेंट व सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज : शिवांशु पाण्डेय (बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम)
- सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज : नबील अजीज (लखनऊ क्रिकेट अकादमी)
- सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला : अंकित पाल