लखनऊ। टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू ने भारतीय खेल प्राधिकरण, क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ में आयोजित फिट इंडिया साइकिलिंग संडे पहल की कमान संभाली।
फिट इंडिया मूवमेंट के महत्वपूर्ण हिस्से के तौर पर आयोजित इस कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रशिक्षुओं, प्रशिक्षकों, खेल विज्ञान कर्मचारियों और अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो फिटनेस और साइकिलिंग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस दौरान मीराबाई चानू ने साई परिसर में 3.5 किलोमीटर की जॉय राइड में हिस्सा लिया। इस अवसर पर साई लखनऊ के प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक आत्म प्रकाश ने बताया कि फिट इंडिया साइक्लिंग संडे पहल पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य, फिटनेस और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए हमारे समर्पण का उदाहरण है।
टोक्यो ओलंपिक की रजत विजेता मीराबाई चानू ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आज मेरी उपस्थिति युवा एथलीटों और नागरिकों को फिटनेस को जीवन शैली के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करेगी। इस तरह के छोटे कदम एक स्वस्थ और मजबूत भारत की ओर ले जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि फिट इंडिया साइक्लिंग संडे पहल का हिस्सा बनना सम्मान की बात है । फिटनेस और समग्र स्वास्थ्य के लिए नियमित शारीरिक गतिविधि आवश्यक है।
वहीं मौके पर मौजूद द्रोणाचार्य अवार्डी राष्ट्रीय भारोत्तोलक विजय शर्मा ने कहा कि फिट इंडिया साइक्लिंग संडे जैसी पहल हर उम्र के लोगों को सक्रिय रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करती है। साइकिल चलाना सिर्फ़ एक खेल नहीं है, बल्कि धीरज, ताकत और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का एक बेहतरीन तरीका है।
ये भी पढ़ें : साई लखनऊ में मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस, पढ़े रिपोर्ट