लखनऊ। दांव पर लगे 48 स्वर्ण, 48 रजत व 96 कांस्य पदकों के लिए उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के खिलड़ी लखनऊ में सोमवार से शुरू हो रही 13वीं राष्ट्रीय पैरा जूडो प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गो में चुनौती पेश करेंगे।
इंडियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन के तत्वावधान में यूपी ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के मुकाबले केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में 24 से 28 फरवरी तक खेले जाएंगे।
इंडियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंजार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के करीब 20 जूडोका प्रतिभाग कर रहे है। इसमें पैरालम्पिक कांस्य पदक विजेता व एशियन पैरा गेम्स रजत विजेता कपिल परमार एवं एशियन पैरा गेम्स कांस्य पदक विजेता कोकिला भी शामिल होंगे।
यह प्रतियोगिता सब जूनियर, यूथ, जूनियर व सीनियर वर्गो में खेली जायेगी। यह पहला अवसर है कि पैरा प्रतियोगिता में यूथ वर्ग में जूडोका पहली बार प्रतिभाग कर रहे है। इस प्रतियोगिता के दौरान भारतीय जूडो टीम का चयन भी किया जायेगा।
ये भी पढ़ें : 38वें राष्ट्रीय खेल : यूपी की एथलीट मुनीता एवं जूडोका अभिषेक ने जीते कांस्य पदक