महाकुम्भ मेला क्षेत्र : 15 हजार स्वच्छता कर्मियों ने 10 किमी. तक चलाया सफाई अभियान

0
199

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रयागराज महाकुम्भ 2025 अब अपने समापन की ओर बढ़ रहा है। इस महाकुम्भ ने अब तक कई विश्व कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं।

महाकुम्भ आज विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक, अध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन बनकर उभरा है। जिसे सफल बनाने में हमारे सच्चे नायक स्वच्छता कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिन्होंने कुम्भ मेला क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने हेतु दिन-रात कार्य किया।

उन्होंने बताया कि इसी महाकुम्भ में बनाये गये विश्वकीर्तिमानों में एक और कड़ी जुड़ गई है। महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सोमवार को 15 हजार स्वच्छता कर्मियों ने लगभग 10 किमी. तक सफाई अभियान चलाकर एक नया कीर्तिमान रचा है, जो देश की स्वच्छता के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

यह रिकॉर्ड हमारे स्वच्छता कर्मियों के समर्पण और एकजुटता का अभूतपूर्व उदाहरण है। हजारों स्वच्छता कर्मियों ने मिलकर इस पवित्र आयोजन को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दिया है।

उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर हम सभी यह संकल्प लें कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि यह हमारी जीवनशैली का हिस्सा बने। महाकुम्भ का यह कीर्तिमान हमें प्रेरित करता है कि हम हर दिन अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें और एक स्वस्थ भारत की ओर कदम बढ़ाएं।

ये भी पढ़ें : बच्चों में चारित्रिक गुणों का विकास करें शिक्षक व अभिभावक: अवनीश सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here