मफिन ग्रीन फाइनेंस और टीयू की अहम बैठक: ई रिक्शा टेक्नोलॉजी पर चर्चा

0
35

लखनऊ के कम्फोर्ट होटल में टीयू के इंडस्ट्री और मफिन ग्रीन फाइनेंस के बीच एक महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक में टीयू के मालिक तौसीफ उल्ला खान, मफिन फाइनेंस के नेशनल हेड धीरज अग्रवाल और वकार अहमद ने नई टेक्नोलॉजी वाले ई रिक्शा के बारे में जानकारी साझा की।

इस मौके पर मौजूद 200 डीलरों को बताया गया कि कैसे मफिन ग्रीन फाइनेंस और टीयू के इंडस्ट्री मिलकर ई रिक्शा को लेकर नई दिशा में काम कर रहे हैं।

बैठक के दौरान मफिन फाइनेंस के नेशनल हेड ने यह जानकारी दी कि वे किस प्रकार बिग बास और क्रांति स्मार्ट ई रिक्शा को फाइनेंस करेंगे। इसके अलावा, यह भी बताया गया कि कैसे यह नई टेक्नोलॉजी से लैस ई रिक्शा मौजूदा बाजार में मौजूद पारंपरिक ई रिक्शा से कहीं बेहतर हैं।

खास बात यह है कि इन ई रिक्शा को चलाना किफायती होने के साथ-साथ टिकाऊ और तकनीकी रूप से भी एडवांस है। टीयू के इंडस्ट्री का यह दावा है कि उनके ई रिक्शा की तकनीकी क्षमता उन्हें बाजार में मौजूद दूसरे ई रिक्शा से कहीं बेहतर बनाती है।

ये भी पढ़ें : खालसा ई-व्हीकल्स ने लखनऊ में शुरू किया अपना पहला रिटेल आउटलेट

मफिन फाइनेंस ने इस मीटिंग में खास तौर पर डीलरों को बेहतरीन फाइनेंस विकल्प देने की बात कही, ताकि वे इन नई टेक्नोलॉजी से लैस ई रिक्शा की बिक्री बढ़ा सकें और बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर सकें। इस कार्यक्रम में 200 डीलरों ने भाग लिया और टी. यू. के इंडस्ट्री के नए उत्पादों और फाइनेंस सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

इस महत्वपूर्ण बैठक से यह साफ़ है कि मफिन ग्रीन फाइनेंस और टीयू के इंडस्ट्री का उद्देश्य न केवल नई टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देना है, बल्कि इसे लोगों तक पहुँचाने के लिए बेहतरीन फाइनेंस विकल्प भी उपलब्ध कराना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here