लखनऊ : सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बांधवी पहली दफा अपने किस्म का अनूठा कार्यक्रम… चारासाज़… का आयोजन 2 मार्च 2025 को करने जा रही है. इसमें लखनऊ के जाने माने चिकित्सक और दिव्यांग कलाकार गीत और संगीत पेश करेंगे.
साथ ही चिकित्सकों और प्रतिभाशाली दिव्यांगों का सम्मान किया जायेगा. यह कार्यक्रम भातखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय के कला मंडपम में शाम 5.00 बजे शुरू होगा.
बांधवी की सचिव डॉ. सुधा बाजपेई ने बताया कि जाने माने सर्जन एवं सिविल हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आनंद ओझा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रेनू जैन एवं डॉ. ज्योति श्रीवास्तव,
डॉ. सीमा सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष माथुर, तिलोई मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधिकारी डॉ. रुचिन ओझा के अलावा दिव्यांग कलाकार स्वरा चंद्रा, अंकित, शबाब, सोनाली, शीबू जैसे कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.
ये भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर संगम की झांकी में महादेव ने लगायी डुबकी
ये प्रमुख हस्तियाँ रहेंगी उपस्थित
- पूर्व सांसद (राज्यसभा) डॉ. अशोक बाजपेई
- एमएलसी इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह एवं पवन सिंह चौहान
- भातखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय कि माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर मांडवी सिंह
- आईएएस अधिकारी डॉ. अखिलेश मिश्रा
- भातखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ. सृष्टि धवन,