लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू) के डिप्लोमा इन सैनिटेशन के छात्र-छात्राओं ने दौलतगंज एसटीपी प्लांट का शैक्षिक दौरा किया। वन सिटी वन ऑपरेटर योजना के तहत इस एसटीपी प्लांट का संचालन कर रही सुएज इंडिया की टीम ने छात्रों को शहरी जल प्रबंधन और सीवेज उपचार प्रक्रियाओं की व्यावहारिक जानकारी दी।
छात्रों को दी गई सीवेज ट्रीटमेंट की जानकारी
सुएज इंडिया के प्लांट इंचार्ज और उनकी टीम ने छात्रों को प्लांट का विस्तृत भ्रमण कराया। विशेषज्ञों ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की कार्यप्रणाली को समझाते हुए बताया कि यहां गंदे पानी को उपयोगी जल में बदला जाता है, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलता है। इस दौरान जल पुनर्चक्रण और शहरी विकास में एसटीपी की भूमिका पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
दौरे के बाद छात्रों में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर काफी उत्साह देखा गया। केजीएमयू के सभी छात्रों ने लखनऊ को नंबर 1 बनाने के लिए फीडबैक फॉर्म भरा और शहरवासियों से भी इसमें भाग लेने की अपील की।
लखनऊ को नंबर 1 बनाने के लिए भरा फीडबैक फॉर्म
केजीएमयू के शिक्षक शिवांगम गिरी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “लखनऊ नगर निगम पूरे शहर को स्वच्छ रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि हम अपने शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में शीर्ष स्थान दिलाने के लिए फीडबैक जरूर दें।
स्वच्छ लखनऊ के लिए एकजुटता जरूरी
इससे न केवल लखनऊ को गौरव मिलेगा बल्कि सफाई मित्रों की मेहनत भी रंग लाएगी।” सुएज इंडिया के परियोजना निदेशक राजेश मठपाल ने कहा लखनऊ शहर की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल के निर्देशन में शहरवासी लखनऊ को नंबर १ बनाने के लिए प्रयासरत है. मठपाल ने छात्रों के योगदान की सराहना की।
उन्होंने कहा, “देश का युवा वर्ग स्वच्छता को लेकर गंभीर है। शहर को स्वच्छ रखना सिर्फ प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि इसमें नागरिकों की भागीदारी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। संयुक्त प्रयासों से ही हम लखनऊ को स्वच्छ और स्वस्थ शहर बना सकते हैं।”
ये भी पढ़ें : सीमैप में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, पढ़े रिपोर्ट