युवा आल स्टार्स चैंपियनशिप: कबड्डी के शेरों की दहाड़ से गूंजेगा हरिद्वार

0
21

हरिद्वार (उत्तराखंड) : 6 मार्च 2025 से वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम, हरिद्वार में शुरू हो रहे युवा आल स्टार्स चैंपियनशिप टूर्नामेंट में युवा कबड्डी सीरीज के डिवीजन राउंड की छह क्वालीफाइंग टीमों के अलावा युवा मुंबा, युवा पलटन, युवा योद्धा, वॉरियर्ज केसी, जयपुर पिंक क्यूब्स और जूनियर स्टीलर्स जैसी 6 अन्य इन्विटेशनल टीमें भी प्रतियोगिता करती नजर आएंगी।

युवा आल स्टार्स चैंपियनशिप: दम, दांव और जुनून का सबसे बड़ा महामुकाबला

प्रतियोगिता के प्रारूप की बात की जाए तो इसमें कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें पूल ए और पूल बी में बांटा जाएगा। पूल का वितरण (वाईकेएस) के 11वें संस्करण में डिवीजन राउंड की रैंकिंग के आधार पर किया गया है। वाईकेएस का 11वां संस्करण दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 में खेला गया था, जिसमें से 6 टीमें युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप 2025 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।

टूर्नामेंट में भाग लेने वाली छह प्रोफेशनल टीमें इस प्रकार हैं

– युवा मुंबा (यूनिलेजर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड)
– युवा पलटन (इंश्योरकोट स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड)
– युवा योद्धा (जीएमआर लीग गेम्स प्राइवेट लिमिटेड)
– वॉरियर्ज केसी
– जयपुर पिंक क्यूब्स (जयपुर पिंक पैंथर्स प्राइवेट लिमिटेड)
– जूनियर स्टीलर्स (जेएसडब्लू स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड)

प्रतियोगिता के बारे में बात करते हुए वाईकेएस के सीईओ विकास गौतम ने कहा कि, “एलीट फ्रैंचाइज़ी-समर्थित टीमों को शामिल करने से हम प्रतियोगिता के स्तर को ऊंचा करते हुए नई युवा प्रतिभाओं को एक मजबूत मंच प्रदान करने जा रहे हैं। हमारा लक्ष्य नई प्रतिभाओं को खोजकर कबड्डी को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। फिलहाल हमें बेसब्री से इन एथलीट्स के जज्बे और जुनून को देखने का इंतजार है, जो चैंपियन बनने के लिए पूरा जोर लगाने वाले हैं।”

1.32 करोड़ प्राइज पूल, 12 टीमें, 111 मुकाबले, कौन बनेगा युवा आल स्टार्स चैंपियनशिप का विजेता?

युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप 2025 का कुल प्राइज पूल 1,32,59,000 रुपए का है, जो युवा खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए उपयुक्त साबित होगा। प्रतियोगिता में विजई होने वाली टीम को ₹15,00,000 और उपविजेता टीम को ₹5,00,000 इनामी राशि के रूप में दिए जाएंगे।

इसके अलावा, प्रत्येक मैच में जीतने वाली टीम को ₹65,000 और हारने वाली टीम को ₹30,000 दिए जाएंगे, जिससे कुल ₹1,05,45,000 का इनाम 111 मुकाबलों के दौरान वितरित होगा। वहीं अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रत्येक मैच के दौरान अलग से इनामी राशि दी जाएगी।

स्टार रेडर ऑफ द मैच ₹1,500, स्टार डिफेंडर ऑफ द मैच ₹1,500, युवा स्टार प्लेयर ऑफ द मैच ₹1,500, जबकि स्टार रेडर ऑफ द टूर्नामेंट को ₹50,000, स्टार डिफेंडर ऑफ द टूर्नामेंट को ₹50,000 और युवा स्टार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को ₹50,000 रुपए इनाम स्वरूप दिए जाएंगे। इसके अलावा कुल 60000 रुपए के 6 अन्य विशेष पुरस्कार भी तय किए गए हैं।

प्रतियोगिता के दौरान हर दिन चार मुकाबले और फाइनल मुकाबला 4 अप्रैल 2025 को खेला जाएगा। जिसका प्रसारण सुबह 10:15, 11:45 बजे, शाम 4:00 बजे और 5:30 बजे से होगा। फैंस इन मुकाबलों को फैनकोड पर लाइव देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here