एनएसए अजीत डोभाल ने हेल्प यू ट्रस्ट की”सियाराम की रसोई” में दिया सहयोग 

0
32
Secretary of Defense Jim Mattis meets with Ajit Doval, India’s national security advisor, at the Pentagon in Washington, D.C., March 24, 2017. (DOD photo by U.S. Air Force Staff Sgt. Jette Carr)

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित “सियाराम की रसोई” अभियान में उदार सहयोग

लखनऊ : हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित “सियाराम की रसोई” को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का अमूल्य आशीर्वाद एवं सहयोग प्राप्त हुआ है। इस सहयोग से हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट को समाज के वंचित वर्गों की सेवा में अपना योगदान और भी प्रभावी ढंग से निभाने की प्रेरणा मिली है।

हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी, हर्ष वर्धन अग्रवाल ने बताया कि अजीत डोभाल ने “सियाराम की रसोई” मुहिम के प्रति अपनी संवेदनशीलता एवं प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए उदारता से ₹5001/- की दान राशि प्रदान की है।

उनका यह योगदान न केवल आर्थिक सहायता का प्रतीक है, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान में उनके अटूट विश्वास को भी दर्शाता है। “सियाराम की रसोई एक प्रेरणादायक पहल है, जो न केवल भूख मिटाती है, बल्कि समाज में सहानुभूति, दया और एकता की भावना को भी बढ़ावा देती है। हमें विश्वास है कि देश के शीर्ष महानुभावों के सहयोग से समाज में प्रभावी सकारात्मक बदलाव संभव है।”

हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट समाज सेवा के इस अभियान को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम समाजसेवियों, दानदाताओं एवं सहयोगियों से आग्रह करते हैं कि वे इस पुण्य कार्य में सहभागी बनें और “सियाराम की रसोई” अभियान के माध्यम से समाज के वंचित वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में अपना योगदान दें।

“सियाराम की रसोई” – सेवा, समर्पण और समाज उत्थान का संकल्प

राम राज्य की अवधारणा केवल अतीत में ही सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि इसे वर्तमान में भी जीवंत किया जाना चाहिए। इसी सोच के साथ, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने “सियाराम की रसोई” अभियान की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य प्रतिदिन गरीबों और जरूरतमंदों को नि:शुल्क पौष्टिक भोजन प्रदान करना है। यह पहल उन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो मानवता की सेवा में अपना योगदान देना चाहते हैं।

सहयोग कैसे करें?

अपने “कभी खुशी कभी गम” के यादगार पलों (जैसे जन्मदिन, सालगिरह, पुण्यतिथि आदि) के अवसर पर आप ऑनलाइन दान के माध्यम से डिजिटल रूप से सरलता से आर्थिक सहयोग प्रदान कर इस मुहिम में अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं।

सियाराम की रसोई योजना के अंतर्गत आपके दान से 201 लोगों को भोजन प्रदान किया जाता है: ₹5100 में पूड़ी-सब्जी, ₹11000 में छोले-भटूरे/चावल, हलवा/खीर, अचार, और ₹21000 में एक संपूर्ण थाली जिसमें नान/रोटी, मटर पनीर, पुलाव, सूखी सब्जी, पापड़, सलाद और मिठाई परोसी जाएगी

और आगे दान दाता के अनुसार | भोजन वितरण से पूर्व आपके विशेष दिन या यादगार पलों की घोषणा लाभार्थियों के समक्ष की जाएगी, जिससे आपको उनका आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ मिलेंगी।

ये भी पढ़ें : हेल्प यू ब्लड डोनर अभियान की गायिका प्रतिभा सिंह बघेल बनीं ब्रांड एंबेसडर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here