छात्र-छात्राओं को पुस्तकें पढ़ने हेतु किया गया प्रेरित

0
59

लखनऊ। राज्यपाल महोदया के आह्वान पर शिया महाविद्यालय में पढ़े विश्वविद्यालय-बढ़े विश्वविद्यालय एवं पढ़े महाविद्यालय-बढ़े महाविद्यालय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम के प्रथम चरण में सामूहिक पुस्तक पाठ किया।

महिला दिवस की पूर्व संध्या पर महिला अधिकारों से कराया अवगत एवं वितरित किया गया प्रेरक साहित्य

कार्यक्रम के द्वितीय चरण में कार्यक्रम में सम्मिलित शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा नशा मुक्त भारत एवं दहेज मुक्त भारत की शपथ ली गयी।

इसी के साथ महिला दिवस की पूर्व संध्या पर डाॅ.राॅबिन वर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं संविधान में दिये गये महिला अधिकारों से अवगत कराया और कार्यक्रम के अन्त में डाॅ.वर्मा द्वारा संविधान की संक्षिप्त पुस्तिका, महिलाओं से जुड़ा प्रेेरक साहित्य एवं स्टेषनरी वितरित की गयी।

प्राचार्य प्रो.एसएसआर बाकरी ने बताया कि नषा एवं दहेज समाज की वो कुरीति है जिसको समाज से मिटाया जाना अत्यन्त आवश्यक है और आप लोग ही इसे समाज से मिटा सकते हैं।

ये भी पढ़ें : मौलिक अधिकार जागरूकता हेतु संविधान की संक्षिप्त प्रतियां वितरित

निदेषक एससीडीआरसी डाॅ.प्रदीप शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को पुस्तकें पढ़ने हेतु प्रेरित किया गया और बताया गया कि पुस्तके समाज की वास्तविकता से अवगत कराती है।

आयोजन में मुख्य रूप सेे प्रो.टीएस नकवी, प्रो.जमाल हैदर जैदी, प्रो.अंजुम अबरार, प्रो.शबी रजा, प्रो.जर्रीन जे़हरा रिज़वी, प्रो.सै.सादिक हुसैन आबिदी, प्रो.फरहा एम.रिजवी, प्रो.आगा परवेज मसीह, प्रो.फहीम हसन, प्रो.एमएस बेग, डाॅ.मोहसिन रजा, डाॅ.नगीना बानो, डाॅ.सीमा राना, डाॅ.केएम जैदी, डाॅ.अरमान तकवी, डाॅ.अजयवीर,

डाॅ.केपी तिवारी, डाॅ.अम्बरीश उपाध्याय, डाॅ.केसी दूबे, डाॅ.छत्रपाल, डाॅ.वहीद आलम, डाॅ.प्रबोध गर्ग, डाॅ. अंकुर सिंह, डाॅ.बेबी सफिया, डाॅ.मुमताज बानों, डाॅ.रूबी काजमी, डाॅ.नफीस हासिम रिजवी, डाॅ.रवि प्रताप सिंह, डाॅ.कुँवर जय सिंह, डाॅ.वसी रज़ा, डाॅ.मसरूर, डाॅ.मधूलिका चौधरी व डाॅ.राबिन वर्मा सहित समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here