लव एंड वॉर के लिए जिम में इंटेंस ट्रेनिंग करते दिखे रणबीर कपूर

0
44
Training With Nam (@trainingwithnam)

फैंस को बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की अगली फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। संदीप रेड्डी वांगा के साथ ‘एनिमल’ जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म देने के बाद अब रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में दिखाई देंगे।

https://www.instagram.com/p/DG5fld5yev6/

निर्देशक संजय लीला भंसाली की इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर अभी से तैयारियों में जुट गए हैं। रणबीर खुद तो सोशल मीडिया पर नहीं हैं, लेकिन उनके पर्सनल ट्रेनर ने सोशल मीडिया पर उनकी ट्रेनिंग की तस्वीरें और क्लिप साझा की हैं, जिनमें आप रणबीर कपूर को कड़ी मेहनत करके फिजीक बनाते देख सकते हैं।

https://www.instagram.com/reel/DCl1u97ScIH/

एक पोस्ट में रणबीर कपूर को अलग-अलग तरह की पुल अप्स और क्रंचेज करते देखा जा सकता है, तो वहीं दूसरी पोस्ट में वह एक हाई बार से लटक रहे हैं। रणबीर कपूर के अलावा ‘लव एंड वॉर’ में विकी कौशल और आलिया भट्ट भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।

https://www.instagram.com/reel/C74Qr07S8Qk/

फिल्म की कहानी या टीजर अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन जिस तरण रणबीर इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, उससे लगता है कि फिल्म में एक्शन और रोमांस दोनों ही भर-भरकर मिलने वाला है। रणवीर कपूर की तस्वीरों और वीडियोज पर लोगों ने उनकी काफी तारीफ की है।

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- रणबीर फिल्म रामायण के लिए बिलकुल सही एक्टर हैं। प्रभास की तरह उन्हें किरदार के लिए VFX या CGI की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं एक फैन ने लिखा- कड़ी मेहनत कर रहे हैं रणबीर। लव एंड वॉर में एक्शन का लेवल अप होने वाला है शायद। बता दें कि इससे पहले रणबीर संजू और एनिमल जैसी फिल्मों के लिए तगड़ी बॉडी बना चुके हैं, लेकिन इस बार चुनौतियां अलग-अलग हैं।

रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह ‘रामायण’ में भी राम का किरदार निभाते नजर आएंगे। पहले खबर थी कि फिल्म को मेकर्स तीन पार्ट में बनाने की सोच रहे हैं, लेकिन फिर बताया गया कि कुल 2 पार्ट में मूवी तैयार होगी। सनी देओल से लेकर सुपरस्टार यश और साईं पल्लवी सहित अन्य एक्टर्स फिल्म में जान फूंकने को तैयार है।

ये भी पढ़े : सिनेमाघरों में दो पार्ट में दस्तक देगी नितेश तिवारी निर्देशित रामायण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here