भारतीय सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्माता बोनी कपूर ‘मिस्टर इंडिया’, ‘जुदाई’, ‘सिर्फ तुम’, ‘हमारा दिल आपके पास है’ और ‘नो एंट्री’ जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं। पिछली बार वह अजय देवगन के साथ फिल्म ‘मैदान’ लेकर आए थे और बोनी अपनी छोटी बेटी खुशी कपूर को लेकर एक फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं।
यह फिल्म खुशी की मां और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की आखिरी फिल्म ‘मॉम’ का सीक्वल होगा। बोनी 2017 में आई फिल्म ‘मॉम’ का सीक्वल बनाने की योजना बना रहे हैं और इसमें खुशी मुख्य भूमिका निभाएंगी। IIFA अवॉर्ड्स में बोनी ने खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, “मैंने खुशी की ‘आर्चीज’ से लेकर ‘लवयापा’ और ‘नादानियां’ सभी फिल्में देखी हैं। मैं खुशी के साथ फिल्म बनाने की योजना बना रहा हूं। यह फिल्म ‘मॉम 2’ भी हो सकती है।
खुशी अपनी मां के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश कर रही हैं।” उनकी मां उन सभी भाषाओं में टॉप स्टार थीं जिनमें उन्होंने काम किया। मुझे उम्मीद है कि खुशी और जान्हवी भी इसी स्तर की सफलता पाएंगी।”
2017 में आई फिल्म ‘मॉम’ श्रीदेवी की आखिरी फिल्म थी। इस फिल्म का निर्देशन रवि उदयवार ने किया था और इसके निर्माता बोनी कपूर थे। फिल्म में शानदार एक्टिंग के लिए श्रीदेवी को मर्णोपरांत सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।
‘मॉम’ में सजल अली, अक्षय खन्ना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अदनान सिद्दीकी दिखाई दिए थे। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 175.7 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
ये भी पढ़े : सिकंदर का आखिरी गाना बढ़ाएगा फिल्म की भव्यता, तुर्की से आए 500 डांसर