अब वॉलीबाल में भी होगी यूपी लीग, रूपरेखा तैयार

0
52

लखनऊ। प्रदेश में वॉलीबॉल के विकास एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए लखनऊ में यूपी वालीबॉल लीग का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दी।

वॉलीबॉल संगठन की मीटिंग में लिया गया फैसला

उन्होंने बताया कि एसोसिएशन में नए पदाधिकारी की नियुक्ति भी की गई है। सोमवार को राजभवन कॉलोनी में आयोजित संगठन की कार्यकारिणी बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में वॉलीबॉल को बढ़ावा देने के लिए हम सभी को संयुक्त रूप से प्रयास करने होंगे।

वॉलीबॉल के उत्थान और खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए जल्द ही यूपी वॉलीबॉल लीग का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए उन्होंने एक समिति बनाने एवं एसोसिएशन के शिविर कार्यालय को स्थापित किए जाने पर भी बल दिया। एसोसिएशन के महासचिव सुनील तिवारी ने अब तक के क्रियाकलापों एवं आगामी कार्य योजना की जानकारी दी।

आठ अगस्त को मनाएंगे यूपी वॉलीबॉल दिवस, समिति का होगा गठन, कैंप ऑफिस भी बनेगा

बैठक में सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष पद पर ब्रजेश सेंगर एवं राजेश शुक्ला को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष आठ अगस्त को यूपी वॉलीबॉल दिवस का आयोजन अयोध्या में किया जाएगा।

बैठक में संगठन के पूर्व अध्यक्ष अजय राज शर्मा, सचिव आर०के० मिश्रा सहित दिवंगत पदाधिकारियों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में कोषाध्यक्ष मोहम्मद इब्राहिम, बी०एन० मिश्रा, प्रदीप चौहान, डी०के० शाही, राघवेंद्र दुबे, विमल पांडेय, प्रदेश संयोजक विशाल मिश्रा एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : संयम बने सीसीबीडब्ल्यू रैपिड शतरंज टूर्नामेंट चैंपियन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here