King: अभिषेक बड़े पैमाने पर बदलाव करेंगे, शाहरुख से होगी भिड़ंत

0
49
साभार : गूगल

शाहरूख खान की फिल्म किंग सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। पठान की ऐतिहासिक सफलता के बाद सिद्धार्थ आनंद, शाहरूख खान के साथ एक्शन से भरपूर थ्रिलर किंग मूवी में फिर से काम कर रहे हैं। किंग में सुहाना खान, अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

किंग मूवी को लेकर एक मनोरंजन साइट ने रिपोर्ट जारी की है जिसके अनुसार किंग मूवी के लिए अभिषेक बच्चन अपने किरदार के लिए बड़े पैमाने पर बदलाव करने के लिए तैयार हैं। सिद्धार्थ आनंद किंग मूवी में अभिषेक को पहले जैसा पेश करने की योजना बना रहे हैं।

जूनियर बी इस एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म में एक खास लुक में नजर आएंगे। विचार एक ऐसा किरदार बनाने का है। जो एक खतरनाक रूप में हो, और जिसकी एक खास तरह की काया हो। अभिषेक ने किंग मूवी के लिए दुबली काया पाने के लिए जिम जाना शुरू कर दिया है। फिल्म में शाहरूख खान और अभिषेक बच्चन पहली बार आमने-सामने नजर आएंगे। पहली बार अभिषेक बच्चन निगेटिव किरदार निभाने वाले हैं। दर्शक इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं।

ताजा रिपोर्ट के अनुसार किंग मूवी के लिए एक्ट्रेस की तलाश की जा रही है। जिसके लिए दीपिका पादुकोण जोकि शाहरूख खान के अपोजिट पहले ही पठान में नजर आ चुकी हैं उनको और करीना कपूर को कास्ट किए जाने पर विचार हो रहा है।

लेकिन अब तक कंफर्मेशन नहीं दी गई है कि किंग मूवी में फीमेल लीड रोल में कौन-सी एक्ट्रेस नजर आएगी। यह एक ए-लिस्टर एक्ट्रेस के लिए 15 से 20 दिन का हिस्सा है। शाहरूख खान, सुहाना खान, अभिषेक बच्चन के अलावा किंग मूवी एक टॉप एक्ट्रेस कैमियो करती नजर आएंगी।

किंग मूवी की शूटिंग मई/जून के आसपास मुंबई में शुरू होगी। उसके बाद यूरोप में मेगा शेड्यूल होंगे। तो वहीं फिल्म किंग 2026 की दूसरी छमाही में बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़े : रश्मिका ने फिल्म थामा के सेट से दिखाई नाइट शूट की झलक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here