लखनऊ। लखनऊ के अभिषेक यादव ने प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक व बालिका जूडो प्रतियोगिता में मेजबान के लिए स्वर्णिम सफलता हासिल की।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम के भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मंडलों के 288 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि एमएलसी मुकेश शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बाउट की शुरुआत कराके किया।
इस अवसर पर सुधीर हलवारिया, यूपी जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंजार, नितिश दीक्षित, रवि कान्त, कृपाशंकर, ऋषि कुमार आदि मौजूद रहे। अंत में लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
पहले दिन बालिका 52 किग्रा से कम में मेरठ की रिया कश्यप ने स्वर्ण, वाराणसी की खुशबू ने रजत जबकि प्रयागराज की अमृता सिंह व देवीपाटन की अंजली शुक्ला ने कांस्य पदक जीते।
बालिका 78 किग्रा से अधिक में सहारनपुर की वर्तिका ने स्वर्ण व झांसी की अनन्या सिंह ने रजत पदक जीते। बालक 100 किग्रा से अधिक में लखनऊ के अभिषेक यादव ने स्वर्ण, वाराणसी के हर्षित ने रजत जबकि मुरादाबाद के वैभव चौधरी व मेरठ के सलमान ने कांस्य पदक जीते।
ये भी पढ़ें : जिला व मंडल जूडो ट्रायल 17 मार्च को