लखनऊ: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने मंगलवार को इकाना स्टेडियम के मुख्य मैदान पर अभ्यास किया। मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कप्तान ऋषभ पंत के साथ ही एडेन मार्करम, डेविड मिलर, मिशेल मार्श समेत अन्य खिलाड़ियों को फील्डिंग और कैच पकड़ने का अभ्यास कराया।
फील्डिंग कराने के बाद मुख्य कोच ने हर बॉल पर छक्के लगाने का कराया अभ्यास
इसके बाद मेंटर, जहीर खान, कोच लांस क्लूजनर ने नेट पर बल्लेबाजी के दौरान खिलाड़ियों को हर बॉल पर छक्के लगाने का अभ्यास कराया।
आईपीएल पॉवर हिटिंग के लिए जाना जाता है। 20 ओवर में चौके छक्कों की बरसात देख दर्शक झूम उठते हैं। इस बार फिर लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम दर्शकों को चौके छक्कों की बौछार दिखाएगी। मंगलवार को इकाना स्टेडियम में आयोजित टीम के अभ्यास सत्र में सभी खिलाड़ियों ने मैदान के चारों ओर छक्के लगाए।
अब्दुल समद ने बाउंसर पर थर्ड मैन के ऊपर से चक्का जड़ा, तो ऋषभ ने अपने चिर परिचित अंदाज में कवर के ऊपर से कई छक्के लगाए।
मिशेल मार्श, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, आर्यन जुयाल, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, हिम्मत सिंह, अर्शीन कुलकर्णी आदि ने भी शानदार चौके छक्के लगाकर रोमांचित कर दिया।
इससे पहले खिलाड़ियों ने कैच पकड़ने का अभ्यास किया। ऋषभ ने विकेट के पीछे थर्ड मैन की दिशा में दौड़कर कई कैच पकड़े तो लोग तालियां बजाकर हौसला अफजाई करने लगे।
ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री से मिली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम, जीत के लिए मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
ये भी पढ़ें : ऋषभ पंत और पूरन प्रैक्टिस के लिए पहली बार मैदान पर उतरे