अजय संतोष, प्रखर व रामानुज को चौथे राउंड के बाद संयुक्त बढ़त

0
30

लखनऊ। शीर्ष वरीयता गौतम बुद्ध नगर के फिडे मास्टर अजय संतोष पर्वथारेड्डी, दूसरी वरीय वाराणसी के प्रखर त्रिपाठी और चौथी वरीय कुशीनगर के रामानुज मिश्रा ने यूपी स्टेट अंडर-15 ओपन एंड गर्ल्स चेस चैंपियनशिप 2025 के चौथे दौर के बाद 4-4 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त बना ली।

बालिका वर्ग में ऐशानी व विधि सबसे आगे

इरम पब्लिक कॉलेज, इंदिरा नगर, लखनऊ में खेली जा रही चैंपियनशिप में तीसरी वरीय सहारनपुर के श्रेयश राज, गोरखपुर के एरीना फिडे मास्टर शाशवत सिंह 3.5-3.5 अंकों के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर रहते हुए विजेता बनने की होड़ में शामिल हैं।

वहीं बालिका वर्ग में चौथे दौर के बाद बाद 3-3 अंको के साथ ऐशानी पाठक व विधि एंजेलिना संयुक्त बढ़त बनाये हुए है।

यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन और इरम पब्लिक कॉलेज, इंदिरा नगर, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चैंपियनशिप के चौथे राउंड में में ओपन वर्ग के पहले बोर्ड पर अजय संतोष पर्वथारेड्डी ने काले मोहरों के साथ माज इकबाल को पराजित कर पूरा अंक हासिल किया।

दूसरे बोर्ड पर प्रखर त्रिपाठी ने सफ़ेद मोहरों के साथ लक्ष्य निगम को हराया जबकि तीसरे बोर्ड पर रामानुज मिश्रा ने सफ़ेद मोहरों के साथ अभिनव कीर्ति वर्मन को परास्त किया।

चौथे चतुर्थ बोर्ड पर श्रेयस राज ने काले मोहरों के साथ अविचल त्रिपाठी को हराया एवं पांचवे बोर्ड पर शाश्वत सिंह ने सफ़ेद मोहरों के साथ अप्रतिम शुक्ला को पराजित कर पूरा अंक हासिल किया।

बालिका वर्ग के चौथे दौर में वाराणसी की ऐशानी पाठक और विधि एंजेलिना के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा। दूसरे बोर्ड पर वाराणसी की समृद्धि तिवारी ने सफ़ेद मोहरों के साथ आगरा की अक्षिता मिश्रा को पराजित कर पूरा अंक हासिल किया।

तीसरे बोर्ड पर आगरा की कनक दुबे ने सफ़ेद मोहरों के साथ गौतम बुद्ध नगर दमयेंती सक्सेना को परास्त कर पूरा अंक प्राप्त किया जबकि चौथे बोर्ड पर ग़ाज़ियाबाद की वृति जैन व गोरखपुर की दीपांजलि श्रीवास्तव के बीच मुकाबला  बराबरी पर छूटा।

ये भी पढ़ें : संयम बने सीसीबीडब्ल्यू रैपिड शतरंज टूर्नामेंट चैंपियन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here