लखनऊ। पीएसी पूर्वी जोन ने 60वीं यूपी पुलिस वार्षिक तैराकी एवं क्रासकंट्री प्रतियोगिता -2022 के पहले दिन शानदार प्रदर्शन से पुरुष वर्ग में अपना दबदबा कायम किया। दूसरी ओर महिला वर्ग में नीतू ने दोहरे स्वर्ण जीतते हुए लखनऊ जोन का परचम लहराया।
60वीं यूपी पुलिस वार्षिक तैराकी एवं क्रासकंट्री प्रतियोगिता -2022
35वीं वाहिनी पीएसी, महानगर, लखनऊ के शहीद भगत सिंह तरणताल में शुरू हुई प्रतियोगिता में पुरुषों में पीएसी पूर्वी जोन ने दो स्वर्ण व दो रजत पदक जीते। स्वर्ण पदक सुनील यादव ने 400 मीटर फ्री स्टाइल, रमेश राय ने 100 मीटर बैक स्ट्रोक व राम निरंजन ने 100 मीटर फ्री स्टाइल में जीते।
पुरुषों में लखनऊ जोन व वाराणसी जोन को एक-एक स्वर्ण मिला। दूसरी ओर महिला वर्ग में नीतू ने 100 मीटर बैक स्ट्रोक व 100 मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्णिम सफलता हासिल की।
ये भी पढ़े : उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक पुरुष व महिला तैराकी व क्रासकंट्री 21 जुलाई से
पुरुषों में पीएसी पूर्वी जोन ने बनाया दबदबा
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी लेने के साथ डा.केएस प्रताप कुमार,(आईपीएस, अपर पुलिस महानिदेशक, यूपी पीएसी) ने किया। इस अवसर पर आशुतोष कुमार (पुलिस महानिरीक्षक, यूपी पीएसी), श्रीमती अपर्णा कुमार (सचिव यूपी पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड एवं पुलिस महानिरीक्षक, यूपी पीएसी मध्य जोन), सतेन्द्र कुमार (सह आयोजन सचिव एवं सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी) व अन्य मौजृद रहे।
इस प्रतियोगिता में यूपी पुलिस के 14 जोन में से प्रशिक्षण जोन के अतिरिक्त कुल 13 जोनो के 569 पुरुष एवं 145 महिला सहित 714 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है।
पहले दिन हुई स्पर्धओं के परिणाम इस प्रकार हैं:
- पुरुष 400 मीटर फ्री स्टाइल:- प्रथम : सुनील यादव (लखनऊ जोन) 06:24.72 सेकेंड, द्वितीय : विनीत चौधरी (पीएसी पश्चिमी जोन) 06:49.05 सेकेंड, तृतीय : दिनेश प्रसाद यादव (वाराणसी जोन) 07:00.21 सेकेंड
- पुरुष 100 मीटर बटर फ्लाई:- प्रथम : मनोज यादव (वाराणसी जोन) 01:27.18 सेकेंड, द्वितीय : राम प्रकाश राणा (लखनऊ जोन) 01:32.14 सेकेंड, तृतीय : हरि लाल (पीएसी मध्य जोन) 01:43.18 सेकेंड
- पुरुष 100 मीटर बैक स्ट्रोक:- प्रथम : रमेश राय (पीएसी पूर्वी जोन) 01:24.77 सेकेंड, द्वितीय : वीरेंद्र सिंह (पीएसी पूर्वी जोन) 01:27.56 सेकेंड, तृतीय : रामेश गुप्ता (पीएसी मध्य जोन) 01:29.40 सेकेंड
- पुरुष 100 मीटर फ्री स्टाइल:- प्रथम : राम निरंजन (पीएसी पूर्वी जोन) 01:17.48 सेकेंड, द्वितीय : सुमेश्वर प्रसाद (पीएसी पूर्वी जोन) 01:18.54 सेकेंड, तृतीय : संतोष सिंह (पीएसी मध्य जोन) 01:18.94 सेकेंड
- महिला 100 मीटर बैक स्ट्रोक:- प्रथम : नीतू (लखनऊ जोन) 03:11.05 सेकेंड –
- महिला 100 मीटर फ्री स्टाइल:- प्रथम : नीतू (लखनऊ जोन) 02:40.83 सेकेंड, द्वितीय : सपना द्विवेदी (कानपुर जोन) 04:35.18 सेकेंड, तृतीय : नीशू (लखनऊ जोन) 05:11.66 सेकेंड