दिव्यांग उज्जवल साइकिल चलाकर दे रहे पर्यावरण संरक्षण का संदेश

0
188

लखनऊ। पश्चिम बंगाल से चलकर 1200 किमी. की दूरी साइकिल से तय कर लखनऊ पहुंवे दिव्यांग खिलाड़ी उज्जवल घोष का लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में स्वागत किया गया। यहां से वह लेह लद्दाख के लिए रवाना हुए। उज्जवल लखनऊ से लद्दाख तक की 1300 किमी. की दूरी 25 दिन में तय करने का लक्ष्य लेकर चल रहे है।

पश्चिम बंगाल से साइकिल चलाकर पहुंचे लखनऊ, अब लद्दाख के लिए हुए रवाना

उज्जवल ने अपना सफर बीती तीन जुलाई को पश्चिम बंगाल के जिला हुगली के ग्राम रसूलपूर से शुरू किया था  और वह गुरुवार को लखनऊ पहुंचे। उनका लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना है। उन्होंने रास्ते में अयोध्या में भी माथा टेका। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता लाना है।

ये भी पढ़े : लोगों के दिलों में हमेशा रहेगी ड्रिबलिंग स्टार मोहम्मद शाहिद की याद

इसके लिए वह हर हर पड़ाव पर एक गुठली या बीज रोपकर आगे बढ़ते हैं। आज उज्ज्वल को पुरस्कृत करते हुए  लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी के साथ सुधीर हलवासिया तथा मुनव्वर अंजार ने उसे शुभकामनाएं दी और उसे अगले गंतव्य के लिए विदा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here