भूगर्भ जल के साथ वर्षा की हर बूंद के संरक्षण के अभियान से लोगो को जोड़े : सीएम योगी

0
255

लखनऊ। भूगर्भ जल के साथ वर्षा की एक-एक बूंद को संरक्षित करने के पवित्र अभियान से प्रदेश भर के लोगों को जुड़ना होगा। हम सबको बूंद-बूंद पानी की कीमत को समझना होगा। यह अपील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोकभवन में भूगर्भ जल सप्ताह के समापन समारोह पर की।

भूगर्भ जल सप्ताह के समापन पर लोकभवन में हुआ राज्य स्तरीय समारोह 

सीएम योगी ने इस दौरान नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की योजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि पांच सालों में भूगर्भ जल संरक्षण की दिशा में बेहतर काम किया गया है, लेकिन अभी काफी काम करने की दरकार है।

सम्मानित किए गए भूगर्भ जल संरक्षण के लिए काम करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधि

सीएम योगी ने कार्यक्रम में जल संरक्षण के लिए विशिष्ट कार्य करने वाली प्रदेश की 10 संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया और भूजल एटलस का विमोचन किया। भारत सरकार की नेशनल हाइड्रोलॉजी प्रोजेक्ट में भूगर्भ जल विभाग उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए मिले सम्मान चिन्ह को सीएम को भेट किया गया।

सीएम ने किया भूजल एटलस का विमोचन 

मुख्यमंत्री येागी आदित्यनाथ ने कहा कि भूगर्भीय जल को संरक्षित करने के लिए उतने ही जल का उपयोग करें जितने की आवश्यकता है। हमको एक-एक  बूंद की कीमत को समझना पड़ेगा। अमृत सरोवरों को बनाने के साथ ही पोखर, कुंओं, सरोवरों को पुनर्जीवित करना होगा।

सीएम योगी ने कहा-पांच साल में भूगर्भ जल संरक्षण की दिशा में किया गया बेहतर काम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया में यूपी की भूमि को सबसे उर्वरा भूमि माना जाता है। भूगर्भीय जल के संरक्षण से इसे बनाए रखने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि जल है तो जीवन है और इस भाव को हर कोई समझता है लेकिन उचित प्रबंधन के बारे में कहीं न कहीं चूक हो जाती है।

ये भी पढ़े : जल संरक्षण की दिशा में इस तरह तेजी से तेजी से आगे बढ़ रहा है यूपी

उन्होंने कहा कि आदिकाल से जल को भारतीय मनीषा ने बहुत पवित्र भाव के साथ देखा है। इस सम्पूर्ण ब्रहाम्ण्ड के कल्याण की बात होती है तो जल के कल्याण की बात भी उसमें निहित होती है। जीव, जन्तु और सृष्टि की कल्पना जल के बिना नहीं की जा सकती है। पहले के लोग जल संरक्षण को पवित्र कार्य के रूप में मानते थे। तालाब खुदवाते थे, कुंए खुदवाते थे। नदियों को मां जैसा पवित्र भाव दिया। गंगा मैया के रूप में हमने भारत की सबसे पवित्र नदी को मान्यता दी।

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने दिया खेत पर मेढ़, मेढ़ पर पेड़ का दिया नारा

इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विभाग की उपलब्धियों को बताते हुए खेत पर मेढ़ मेढ़ पर पेड़ और घर का पानी घर में खेत का पानी खेत में नारा दिया। उन्होंने कहा भूजल सप्ताह जैसे कार्यक्रमों से ना केवल  सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में गति मिलती है।

ये भी पढ़े : पहली बार यूपी में 35 जिलों में बढ़ा भूजल स्तर : सीएम योगी

परन्तु भूजल संरक्षण के प्रति लोगों में वृहद स्तर पर जागरूकता भी होती है। प्रमुख  सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने भूगर्भ जल  विभाग द्वारा भूजल प्रबंधन की विभिन्न संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में गतिशीलता एवं पारदर्शिता लाने के लिए  भूजल सप्ताह जैसे कार्यक्रमों की महत्वपूर्ण भूमिका को बताया।

कार्यक्रम में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्य मंत्री रामकेश निषाद, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here