ओपन सीनियर प्रदेश स्तरीय आमंत्रण पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता में लखनऊ चैंपियन

0
36

लखनऊ। मेजबान लखनऊ ने ओपन सीनियर प्रदेश स्तरीय आमंत्रण पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता का खिताब फाइनल में गोरखपुर को 30-21 से हराकर जीत लिया।

फाइनल में गोरखपुर को 30-21 से दी शिकस्त

उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय व क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में संपन्न चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में लखनऊ ने गोरखपुर के खिलाफ दबदबा बनाए रखा जिसके चलते मेजबान मध्यांतर तक 18-12 से आगे था।

लखनऊ की जीत में डेविड ने अकेले नौ गोल दागे। उनका साथ देते हुए अंकित ने 7, प्रवेश ने 5 जबकि शुभम ने 4 गोल किए। दूसरी ओर गोरखपुर से मानवेंद्र ने सर्वाधिक 8 गोल किए। पवन व हिमांशु को 3-3 गोल करने में सफलता मिली।

प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथि गण उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राममोहन अग्रवाल व संयुक्त सचिव विजय सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। आज समारोह में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय व रिटायर्ड आरटीओ एके त्रिपाठी की भी गरिमामयी मौजूदगी रही।

इस अवसर पर अनिमेष सक्सेना (कार्यकारी प्रधानाचार्य, गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज एवं क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी लखनऊ मंडल), उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के आयोजन सचिव अमित पाण्डेय, संयुक्त सचिव परमेंद्र सिंह, लखनऊ टीम के कोच मो.तौहीद (अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल कोच), जिम्नास्टिक कोच रविकांत यादव व बड़ी संख्या में खेल प्रेमी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मेजबान लखनऊ फाइनल में, गोरखपुर से होगी खिताबी भिड़ंत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here