लखनऊ। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्लूएफ) के अंपायर आजमगढ़ निवासी अजेंद्र राय इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में बैडमिंटन अंपायर के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। अजेंद्र राय को दूसरी बार इन खेलों में यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बीडब्लूएफ ने दी है।
वो 25 जुलाई को वाराणसी एयरपोर्ट से दुबई होते हुए बर्मिंघम तक की यात्रा तय करेंगे। इससे पहले अजेंद्र राय ने दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स-2010 में अंपायर की भूमिका निभाई थी।
एक लंबे समय तक उत्तर प्रदेश टीम के प्रशिक्षक रहे अजेंद्र राय वर्तमान में बेसिक शिक्षा परिषद आजमगढ़ नगर क्षेत्र अंतर्गत संविलियन विद्यालय आदर्श जूनियर हाई स्कूल करतालपुर में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत है।
ये भी पढ़े : कामनवेल्थ गेम्स में टेबल टेनिस में अमित कुमार सिंह होंगे अंपायर
उन्होंने लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज, केडी सिंह स्टेडियम लखनऊ, गोरखपुर स्टेडियम, बलिया, आजमगढ़ सहित तमाम खिलाड़ियों को तराशा है। इसी के साथ उनकी विश्व स्तर पर अनुभवी अंपायर के तौर पर पहचान है। वह ओलंपिक तथा ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप को छोड़कर दुनिया की सारी प्रमुख प्रतियोगिताओं में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में भारतीय बैडमिंटन टीम का प्रतिनिधित्व पीवी सिंधु व आकर्षी कश्यप महिला एकल में, पुरुष एकल में के. श्रीकांत तथा लक्ष्य सेन करेंगे। पुरुष युगल में चिराग शेट्टी एवं सात्विक साईं राज रेंकी रेड्डी, महिला युगल मे गायत्री गोपीचंद व ट्रेसा जोली और मिश्रित युगल में अश्विनी पोनप्पा तथा सुमित रेड्डी भारतीय टीम से खेलेंगे।