भाकृअनुप- भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में अनुसूचित जाति उप योजना के अन्तर्गत “गन्ना उत्पादन तकनीक” विषय पर प्रशिक्षण एवं बैट्री चालित स्प्रेयर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. दिनेश सिंह, परियोजना निदेशक (गन्ना) भाकृअनुप-भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ ने किया। कार्यक्रम में बोलते हुये परियोजना निदेशक महोदय ने भाकृअनुप- भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ द्वारा किसानों के मध्य वितरित की जा रही
बैट्री चालित स्प्रेयर मशीनों की बहुयामी उपयोगिता के बारे में बताया कि कैसे किसान भाई इन बितरित की जा रही मशीनों की सहायता से न केवल अपनी फसल को बचा सकते हैं साथ- साथ उपज में बढ़ोतरी एवेम लाभ भी अर्जित कर सकते हैं।
कार्यक्रम में डॉ. विनय कुमार सिंह, प्रधान वैज्ञानिक, फसल उत्पादन ने किसानो को गन्ने की सहफ़सली खेती के लाभ एवं खरपतवार नियंत्रण के बारे बताया। डॉ. बरसाती लाल प्रधान वैज्ञानिक ने गन्ना सह-आलू की खेती तथा बागवानी के सामयिक प्रबंधन की जानकारी दी।
किसानो को गन्ना तकनीक पार्क का भ्रमण भी कराया गया। कार्यक्रम में लखनऊ, प्रतापगढ़, उन्नाव एवं बाराबंकी जनपद के 100 अनुसूचित जाति के किसानो को बैट्री चालित स्प्रेयर का वितरण किया गया तथा तकनीकी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में 100 से अधिक किसानो ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कामता प्रसाद, प्रधान वैज्ञानिक ने किया।