सरदार हरि सिंह नालवा पर आधारित होगी केसरी 3, अक्षय ने फिल्म का ऐलान किया

0
41
साभार : गूगल

अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन की मोस्ट अवेटेड ‘केसरी 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अक्षय ने ‘केसरी 3’ का ऐलान कर दिया है। अक्षय ने ट्रेलर लॉन्च के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी बताया कि ‘केसरी 3’ किस महान युद्धा पर आधारित होने वाली है।

इस दौरान अक्षय के साथ ‘केसरी 2’ के डायरेक्टर करण सिंह त्यागी और प्रोड्यूसर करण जौहर भी मौजूद थे। अक्षय ने पंजाबी में कहा, ‘अब बस केसरी-3 की तैयारी करनी है।’ फिर अक्षय ने करण जौहर की तरफ देखा और कहा, ‘मैं तो कह रहा हूं आज ही अनाउंस कर देते हैं।

केसरी-3 सरदार हरि सिंह नालवा पर बनाएंगे। क्या कहते हो?’ इसके बाद चारों तरफ तालियां बजने लगीं। अक्षय बोले, ‘बस फिर, पंजाब का रूप सबको दिखाना है।’

कौन थे सरदार हरि सिंह नालवा?

हरी सिंह नालवा महाराज रणजीत सिंह की फौज के सबसे भरोसेमंद कमांडर थे। वह कश्मीर, हाजरा और पेशावर के गवर्नर रहे थे। उन्होंने कई अफगान योद्धाओं को शिकस्त दी थी। हरी सिंह नालवा ने अफगान के कई हिस्सों पर अपना वर्चस्व भी स्थापित किया था।

इतिहासकार कहते हैं कि अगर हरी सिंह नालवा ने पेशावर और उत्तरी-पश्चिमी युद्धक्षेत्र जो कि आज पाकिस्तान का हिस्सा हैं, में युद्ध नहीं जीता होता तो आज ये अफगानिस्तान के कब्जे में होते और इस तरह अफगानिस्तान हमेशा-हमेशा के लिए भारत के लिए सिरदर्द बन जाता।

ये भी पढ़े : आलिया के साथ तुलना पर एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने साझा किए अपने विचार 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here