वृक्षारोपण करके अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को दी श्रद्धांजलि

0
219

लखनऊ। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर पुलिस अधीक्षक हृदेश कुमार के नेतृत्व में ओज कवि मुकेशानंद ने  जनपद लखनऊ ग्रामीण में आरआई कमलेश यादव, एसआई सुरीला राम लखन मिश्र, एसआई दीपक, महिला पुलिस रजनी देवी, मेजर राजेश्वर दुबे, हेड कांस्टेबल आजाद मदन सिंह दीवान, संध्या व अन्य सभी साथियों के साथ 500 पौधे वृक्षारोपण करके अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि दी।

जिसके दिल में शहीदों का सत्कार नहीं, उसको देश में रहने का अधिकार नहीं : कवि मुकेशानंद

इस अवसर पर मुकेश आनंद ने कविता के माध्यम से कहा अमर शहीदों का बलिदान याद करेगा हिंदुस्तान। पेड़ पौधे प्रकृति से जिसे प्यार नहीं। उसे धरा पर जीने का अधिकार नहीं।। जिसके दिल में शहीदों का सत्कार नहीं। उसको देश में रहने का अधिकार नहीं।

ये भी पढ़े : नीरज जी के लिखे गीतों को गुनगुनाकर अर्पित किए श्रद्धासुमन

अनारा देवी शहीद संस्थान के अध्यक्ष ओजकवि मुकेशानंद का कहना है सभी को चाहे वह किसी धर्म मजहब का हो चाहे वह किसी देश का हो धरती पर जीवन बचाने के लिए हर इंसान का कर्तव्य है कि वह अपने पूर्वजों के नाम पर शहीदों के नाम पर वृक्ष जरूर लगाएं जिससे हमारे देश के शहीदों का सम्मान मिलता है और उनका इतिहास जिंदा रहता है।

इसके साथ ही वृक्ष से हमें प्रत्यक्ष जीवन मिलता है संविधान के अनुच्छेद 51 खंड छ के अनुसार हर भारतीय का कर्तव्य है झील नदी तालाब कुए पोखर एवं जीव जंतु वृक्षों की जंगलों की रक्षा करें जिस दिन वृक्ष नहीं होंगे उस दिन पृथ्वी आग का गोला बन जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here