ऋषभ पंत का खराब फॉर्म: लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए बड़ा सिरदर्द

0
73
BCCI

आईपीएल 2025 का यह सीजन ऋषभ पंत के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। चार मुकाबलों में उन्होंने कुल सिर्फ 19 रन बनाए हैं। एक ऐसे खिलाड़ी से, जिसकी कीमत 27 करोड़ रुपये हो और जो टीम की कप्तानी भी कर रहा हो, इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद शायद ही किसी ने की थी।

वैसे देखे तो 0, 15, 2, 2—ये आंकड़े किसी नए खिलाड़ी के नहीं, बल्कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत के हैं। आईपीएल 2025 में अब तक लखनऊ की ओर से उन्होंने बल्ले से बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी वह कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 2 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए।

पंत के आउट होने के बाद इकाना स्टेडियम में मौजूद लखनऊ सुपरजायंट्स के फैंस मायूस नजर आए। कई फैंस ने कहा कि उन्हें पंत से इस सीजन बड़ी पारियों की उम्मीद थी, लेकिन हर मैच में फ्लॉप शो ने गहरी निराशा दी है।

सबसे महंगे खिलाड़ी, लेकिन प्रदर्शन फीका

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। हालांकि, अब तक के चार मैचों में उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है। उन्होंने कुल 19 रन बनाए हैं, जिससे प्रति रन लागत लगभग 1.59 करोड़ रुपये बैठती है।

ये भी पढ़ें : मुंबई ने जीता टॉस, लखनऊ की पहले बल्लेबाजी, अंतिम एकादश से रोहित बाहर

ये भी पढ़ें : लखनऊ के खिलाफ नए जोश के साथ उतरेगी मुंबई इंडियंस

ये भी पढ़ें : लखनऊ की रणनीति पर उठे सवाल, क्या इम्पैक्ट प्लेयर बनेंगे पंत?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here