बेंगलुरु में रजत विजेता अल्ट्रा रनर एथलीट मनोहर निषाद का हुआ सम्मान

0
42

लखनऊ। लखनऊ के अल्ट्रा रनर एथलीट मनोहर निषाद ने हाल ही में बेंगलुरु में हुई 24 आवर्स एंड हंड्रेड किलोमीटर नेशनल चैंपियनशिप में 12 आवर्स श्रेणी में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया।

इस उल्लेखनीय उपलब्धि के उपलक्ष्य में एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस, मॉडर्न अकादमी, गोमतीनगर, विनय खंड-2 में आयोजित सम्मान समारोह में मनोहर निषाद को विशेष रुप से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सेंटर के निदेशक व लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डॉक्टर आनंद किशोर पाण्डेय ने मनोहर निषाद का अभिनंदन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि वह आगे भी ऐसे शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए नाम रोशन करें।

मनोहर निषाद, जो कि एक फिटनेस कोच के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, ने 1 अप्रैल 2025 को बेंगलुरु में बेंगलुरु में आयोजित इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में 12 घंटे की दौड़ मे हिस्सा लिया और नॉनस्टाप 125 किमी. की दूरी तय करते हुए अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। अपनी इस इस उपलबधि पर उन्होंने कहा कि अब मेरा लक्ष्य 24 आवर्स नॉन स्टाप रनिंग में 225 किमी. की दूरी तय करना है।

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी पत्नी ज्योति और बेटी नित्या को देते हुए कहा कि उनकी पत्नी ने न केवल उन्हें संपूर्ण सहयोग दिया, बल्कि कोच के रूप में उनका मार्गदर्शन भी किया। साथ ही, उन्होंने इस चैंपियनशिप में प्रतिभाग के अवसर के लिए जेएसवी फाउंडेशन का भी आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें : लखनऊ में ताइक्वांडो खिलाड़ियों को निखारेंगे ग्रैंडमास्टर वान योंग ली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here