लखनऊ। अखंड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के तत्वावधान में राम नवमी पर्व के मौके पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के सामने श्री सदगुरु कबीर जागू आश्रम, दसौली, बसहा कुर्सी रोड पर अखंड रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया है।
आज पाठ के समापन के बाद श्री राम प्रगट उत्सव मनाया गया और इसके उपरांत भण्डारे का आयोजन किया गया।जिसमें श्री सद्गुरु कबीर साहेब वेद वेदांग गुरुकुलम के विद्यार्थियों ने अखंड रामचरितमानस का पाठ किया तथा प्रबंधक आचार्य शिवपूजन दीक्षित ने हवन पूजन कर विश्व शांति एवं सनातन धर्म के उत्थान की कामना की।
इस मौके पर अखंड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी की देखरेख में हुये भंडारे में सैकड़ों की संख्या में भक्तगणों ने प्रसाद ग्रहण किया। जिसमें विभिन्न संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं सदस्यगणो में डॉक्टर मुकेश कुमार अग्रवाल निशि हॉस्पिटल संजय श्रीवास्तव राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रकाश श्रीवास्तव विशेष सलाहकार सहित सैकड़ो पदाधिकारी एवं भक्तजन उपस्थित रहे।
इस धार्मिक आयोजन के मौके पर ऋषि त्रिवेदी ने अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा द्वारा बीते एक वर्ष से प्रत्येक मंगलवार को क्षेत्र के मन्दिरो में निरन्तर आयोजित किए जा रहे सुन्दर काण्ड का पाठ को अनवरत् चलाये जाने का आह्वान किया।
ये भी पढ़ें : इकाना स्टेडियम में मीका सिंह का धमाल, क्रिकेट फैंस झूमे