छावा में ‘औरंगजेब’ बनकर जीता दिल, अब साउथ में जलवा दिखाएंगे अक्षय खन्ना

0
45
साभार : गूगल

छावा से अक्षय खन्ना ने बॉलीवुड में वापसी कर ली है। अभिनेता को सिल्वर स्क्रीन पर देखने का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे थे। एक्टर के अभिनय ने फिल्म पर चार चांद लगाने का काम किया था।

Photo Credit- X

बॉक्स ऑफिस पर भी मूवी ने जबरदस्त कमाई की थी। इसी कड़ी में अब अभिनेता अभिनय का जलवा दिखाने साउथ सिनेमा में डेब्यू करने वाले हैं। अक्षय खन्ना की नई फिल्म और किरदार को लेकर भी जानकारी सामने आ गई है।

अक्षय खन्ना जल्द ही साउथ की पौराणिक सुपरहीरो फिल्म ‘महाकाली’ में नजर आने वाले हैं। खबरों की मानें तो उन्हें फिल्म के लिए आधिकारिक तौर पर साइन कर लिया गया है। तरण आदर्श ने फिल्म का पोस्टर एक्स पर शेयर करते हुए अभिनेता की कास्टिंग को कन्फर्म किया है।

हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि वह फिल्म में विलेन बनेंगे या हीरो का सरप्राइज देंगे। अगर अभिनेता मूवी में विलेन बनते हैं तो फैंस के लिए उन्हें साउथ विलेन के किरदार में देखना काफी मजेदार होगा।

सूत्रों के मुताबिक, अक्षय का किरदार काफी खास होगा और प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स में एक बड़ा ट्विस्ट लाएगा। फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है, लेकिन मेकर्स जोर-शोर से तैयारी में लगे हुए हैं। निर्देशक पूजा अपर्णा कोल्लुरु और निर्माता प्रशांत वर्मा इन दिनों कास्टिंग और बाकी प्लानिंग में जुटे हुए हैं।

बता दें कि इस यूनिवर्स की शुरुआत सुपरहीरो फिल्म ‘हनुमान’ से हुई थी, जो भगवान हनुमान पर आधारित थी और इसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था। अब इसका सीक्वल ‘जय हनुमान’ बन रहा है, जिसमें ऋषभ शेट्टी नजर आएंगे। वहीं, ‘महाकाली’ इसकी तीसरी बड़ी फिल्म है, जो देवी काली पर आधारित होगी।

‘अधीरा’ और मोक्षग्ना तेजा की एक अनाम फिल्म भी इसी ब्रह्मांड का हिस्सा होंगी। अक्षय खन्ना का इस यूनिवर्स से जुड़ना इसे और भी दिलचस्प बना सकता है। फिल्ममेकर प्रशांत वर्मा इन दिनों अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘जय हनुमान’ की तैयारियों कर रहे हैं। फिल्म को 2026 में रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है।

इसके अलावा प्रशांत एक और बड़े प्रोजेक्ट ‘ब्रह्म राक्षस’ पर भी काम कर रहे हैं। पहले इस फिल्म में रणवीर सिंह के होने की खबरें सामने आई थीं, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ क्रिएटिव मतभेदों के चलते रणवीर ने इस फिल्म से किनारा कर लिया।

ये भी पढ़े : बजरंगी भाईजान 2 के आईडिया के लिए मशहूर लेखक वी विजयेंद्र प्रसाद से मिले सलमान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here