13 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर मैराथन, सीएम योगी ने किया टी-शर्ट का विमोचन

0
54

अंबेडकर जयंती के अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह के निर्देशानुसार आयोजित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों और अभियानों के क्रम में लखनऊ में 13 अप्रैल को एक भारत, समरस भारत’ थीम पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।

इसका फ्लैग-ऑफ स्वयं भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री ‘संगठन’ धर्मपाल सिंह द्वारा किया जाएगा। भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह के संयोजन में भाजपा लखनऊ महानगर द्वारा डॉ. अंबेडकर मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।

अंबेडकर जयंती पर लखनऊ में होगा आयोजन 

महानगर भाजपा अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री से उनके आवास 5, कालिदास मार्ग पर भेंट करके आयोजन की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर ‘एक भारत, समरस भारत’ थीम पर आधारित मैराथन की सराहना की और प्रतिभागियों के लिए तैयार की गई टी-शर्ट का विमोचन भी किया। यह मैराथन केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन है, जो समानता, न्याय और एकजुटता की भावना को प्रोत्साहित करेगा।

ये भी पढ़े : आशी और सिद्धि के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

आयोजनों के माध्यम से डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को समाज के सभी वर्गों तक पहुँचाने और समरस भारत की दिशा में सामूहिक भागीदारी को प्रेरित करने का लक्ष्य है।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि मैराथन सुबह 6:00 बजे के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम से शुरू होकर अटल चौक होते हुए 1090 चौराहे तक जाएगी व दौड़ का समापन वहीं होगा। सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट और विजेताओं को कुल 1 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

भाजपा लखनऊ महानगर ने शहरवासियों से अपील की है कि वे 13 अप्रैल को आयोजित इस आयोजन में भाग लें और बाबा साहब के विचारों को जीवंत रखने में सहभागी बनें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here