आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स को चार लगातार जीतों के बाद हार का सामना करना पड़ा। शुभमन गिल की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन कर रही गुजरात की टीम का विजय रथ अपने घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोक दिया।
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीत सीजन की चौथी जीत दर्ज की। लखनऊ की जीत के हीरो रहे निकोलस पूरन, जिन्हें उनकी विस्फोटक पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। पूरन ने मात्र 34 गेंदों में 61 रन ठोंक दिए, जिसमें सात लंबे छक्के शामिल थे।
उनके साथ एडेन मारक्रम ने भी अहम योगदान दिया और 31 गेंदों पर 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। मैच की शुरुआत में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। शुरुआत में यह फैसला सही नहीं दिखा, क्योंकि गुजरात टाइटन्स ने पहले विकेट के लिए लगभग 120 रनों की साझेदारी कर ली थी।

कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने अर्धशतक जमाते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, लेकिन इसके बावजूद गुजरात निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 180 रन ही बना सकी।
लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की ओर से ऋषभ पंत ओपनिंग करने आए और 21 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन पहले विकेट के लिए 65 रनों की अहम साझेदारी हो चुकी थी।
ये भी पढ़े : आईपीएल : गुजरात के खिलाफ लखनऊ को जीत के लिए बनाने होंगे 181 रन
इसके बाद निकोलस पूरन और एडेन मारक्रम ने मोर्चा संभाला और आक्रामक बल्लेबाज़ी से मैच को पूरी तरह लखनऊ के पक्ष में झुका दिया। अंत में आयुष बदोनी ने 20 गेंदों पर 26 रन बनाकर एक छक्के के साथ मैच का समापन किया।
गुजरात की गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट झटके, जबकि राशिद खान और वॉशिंगटन सुंदर को 1-1 सफलता मिली। हालांकि, गुजरात की हार की बड़ी वजह उनकी खराब फील्डिंग रही, जहां उन्होंने कई आसान मौके गंवाए और दबाव में आए।