अज्ञात शख्स ने सलमान को दी धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरू

0
92
साभार : गूगल

अभिनेता सलमान खान को फिर धमकी मिली है। खबर है कि अज्ञात शख्स ने खान की कार को उड़ाने की धमकी दी है। इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, आरोपी की पता नहीं चल सका है।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से कथित तौर पर खान को कई बार धमकी मिल चुकी है। बीते साल एक्टर के आवास पर गोलीबारी के मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई परिवहन विभाग के WhatsApp नंबर पर मैसेज आया था।

संदेश में एक्टर खान को घर में घुसकर मारने की धमकी दी गई थी। साथ ही उनकी कार को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी। वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। फिलहाल, पुलिस ने धमकी भरे संदेश की जांच शुरू कर दी है।

बिश्नोई गैंग की तरफ से कथित तौर पर काला हिरण मारे जाने को लेकर सलमान को कई बार धमकी मिल चुकी है। मामला 1998 का है। 2024 में भी एक्टर को धमकी मिली थी, जिसमें मंदिर जाकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने या 5 करोड़ रुपये देने की मांग हुई थी। बीते साल 30 अक्टूबर को खान से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी।

ये भी पढ़े : धमकियों से डर नहीं लगता, अब सब ऊपर वाले के हवाले : सलमान खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here