न्यू टाउन के सुलंगुड़ी में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: कलश यात्रा से माहौल भक्तिमय

0
39

कोलकाता महानगर के न्यू टाउन के सुलंगुड़ी में स्थित मीना ओरम में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व 3 दिवसीय पूजा अर्चाना का आयोजन किया गया है। जिसके उपलक्ष्य में शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई, इस यात्रा में महिलाएं व युवतियां कलश लेकर मीनो ओरम सोसाइटी के पास के इलाके का परिक्रमा किया।

कलश यात्रा में शामिल कन्याएं व महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए चल रही थीं तो आगे पंडितों के मंत्र उच्चारण के साथ परिसर देवमय हो गया था। कलश यात्रा के साथ महायज्ञ प्रारंभ भी होगा। यात्रा में जी पी एस ग्रुप के मालिक संजय गुप्ता व उनका पूरा परिवार भी शामिल था।

खास बातचीत करते हुए गुप्ता ने बताया कि महादेव के आगमन से पूरे इलाके में सकारात्मक  उर्जा आएगी, साथ ही पूरा वातावरण शांति और भक्तिमय रहेगा। तीन दिवसय पूजा अर्चाना और प्राण प्रतिष्ठा को सफल बनाने के लिए मंदिर कमेटी के सदस्य प्रतिमा, पॉयट दास, सुनिता व श्रेष्ठ भी शामिल थे।

ये भी पढ़ें : Ramayan Film Update : फिल्म के दूसरे भाग के लिए लुक टेस्ट से गुजरेंगे रणबीर, शूट मई में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here