‘जाट’ की सफलता से गदगद सनी देओल, फैंस को दिया ‘जाट 2’ का वादा, ‘बॉर्डर 2’ पर भी बोले!

0
20
साभार : गूगल

अभिनेता सनी देओल अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जाट’ की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। अभिनेता फिल्म को मिली प्रतिक्रियाओं से काफी खुश हैं। ‘जाट’ की सफलता से उत्साहित मेकर्स ने फिल्म के सीक्वल यानी कि ‘जाट 2’ का भी ऐलान कर दिया है।

अब सनी देओल ने जाट को मिल रहे प्यार के लिए लोगों का आभार जताते हुए, ‘जाट 2’ के और भी बेहतर होने की बात कही है। अभिनेता ने एक छोटा सा वीडियो साझा किया है।

इस वीडियो में सनी कहीं पहाड़ों की वादियों का आनंद ले रहे हैं। वीडियो में सनी गर्म कपड़े पहने वादियों में टहलने निकले हैं। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस का आभार भी प्रकट किया है। वीडियो में अभिनेता कहते हैं, “आप लोगों ने मुझे मेरी ‘जाट’ के लिए ढेर सारा प्यार दिया। मैं वादा करता हूं ‘जाट 2’ इससे भी ज्यादा अच्छी होगी।”

इस वीडियो में सनी देओल ने अपने वादियों में घूमने का जिक्र करते हुए अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर भी बड़ी जानकारी साझा की है। अभिनेता ने वीडियो में आगे कहा, “मैं अक्सर वादियों में घूमने जाता हूं, क्योंकि मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ दिनों में मैं अपनी फिल्म ‘बॉर्डर’ की शूटिंग के लिए निकल जाऊंगा।”

वीडियो शेयर करते हुए सनी ने अपनी पोस्ट में कैप्शन लिखा, “आपका प्यार ही है मेरी ताकत है। आप सबका जोश ही है मेरी सफलता है। जाट को प्यार करते रहिए। मैं जाट के लिए जश्न मनाते हुए आप सभी के वीडियो देखकर अभिभूत और धन्य महसूस करता हूं। उन्हें बनाते रहिए और मेरे साथ शेयर कीजिए। आपके प्यार और भावनाओं ने ही जाट को सफल बनाया है।”

ये भी पढ़े : अब नए मिशन पर जाएंगे सनी देओल, ‘जाट’ के दूसरे भाग का ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here