यश का रावण अवतार : ‘रामायण’ की शूटिंग इस हफ्ते से शुरू

0
21
साभार : गूगल

काफी टाइम से भारतीय सिनेमा की चर्चित फिल्म ‘रामायण’ सुर्ख़ियों में है। नितेश तिवारी निर्देशित इस फिल्म में यश, रणबीर कपूर, सनी देओल और साई पल्लवी जैसे सितारे नजर आएंगे।

ताजा अपडेट के अनुसार यश इस हफ्ते मुंबई में रावण के किरदार के लिए शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। वह इस फिल्म के सह-निर्माता भी हैं। ‘रामायण’ को दो भाग में दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा, जिसका पहला भाग दीवाली 2026 और दूसरा दीवाली 2027 में रिलीज होगा।

रिपोर्ट के अनुसार यश ने अपनी दूसरी फिल्म ‘टॉक्सिक’ का एक बड़ा शेड्यूल पूरा कर लिया है और अब वह ‘रामायण’ की शूटिंग इस हफ्ते से शुरू करने के लिए तैयार हैं। अपनी हर नई फिल्म की शुरुआत मंदिर दर्शन से करने की परंपरा को निभाते हुए यश उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगे।

मुंबई में होने वाली इस शूटिंग में यश अपने सोलो सीन पर काम करेंगे। निर्माताओं ने पैन-इंडिया स्टार यश के स्वागत के लिए खास सेट तैयार किया है। यह शेड्यूल अप्रैल के अंत से शुरू होकर करीब एक महीने तक चलेगा, जिसके बाद यश ‘टॉक्सिक’ की शूटिंग में वापस लौटेंगे।

यश की कंपनी मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स और डीएनईजी के सहयोग से बन रही इस फिल्म में यश न सिर्फ अभिनय कर रहे हैं, बल्कि रचनात्मक प्रक्रिया में भी गहरी भूमिका निभा रहे हैं।

‘रामायण’ में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में होंगे, जबकि यश रावण के किरदार में दमदार मौजूदगी दर्ज कराएंगे। दोनों के बीच का टकराव फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण होगा। सनी देओल इस फिल्म में हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं। वह जून में फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं।

‘केजीएफ’ और ‘केजीएफ 2’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद यश 2026 में दो बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं। मार्च 2026 में उनकी फिल्म ‘टॉक्सिक’ रिलीज होगी, जो कन्नड़ और अंग्रेजी में शूट की जा रही है ताकि वैश्विक दर्शकों तक पहुंच सके। इसके बाद अक्टूबर में ‘रामायण’ का पहला हिस्सा आएगा।

ये भी पढ़े : Ramayan Film Update : फिल्म के दूसरे भाग के लिए लुक टेस्ट से गुजरेंगे रणबीर, शूट मई में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here