आरिफ ने जीता क्लाउडस्पिटल शतरंज ओपन, आर्यमन-आक़िब जूनियर चैंपियन

0
35

लखनऊ। वरिष्ठ कोच और शहर के अनुभवी खिलाड़ी आरिफ अली ने प्रथम क्लाउडस्पिटल शतरंज ओपन टूर्नामेंट टाईब्रेक स्कोर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर जीत लिया।

चेस क्लब ब्लैक एंड व्हाइट (सीसीबीडब्ल्यू-लखनऊ) द्वारा शहर के एक निजी होटल में आयोजित टूर्नामेंट में उन्होंने लखनऊ चेस सेंटर के एक अन्य अनुभवी खिलाड़ी सईद अहमद के साथ 6-6 अंक अंक साझा किए। इसके बाद टाईब्रेक स्कोर के चलते सईद अहमद दूसरे स्थान पर रहे।

वहीं, इस वर्ग में कोचों का दिन रहा जिसमें पवन बाथम ने पांच अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। दूसरी ओर शहर के उभरते हुए खिलाड़ी लक्ष्य निगम ने आरिफ को हराकर एक महत्वपूर्ण जीत हासिल की।

लक्ष्य ने भी 5 अंक हासिल किए लेकिन टाईब्रेक के चलते चौथे स्थान पर रहे। वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में कपिल कुमार खरे और सकीलुद्दीन 4-4 अंक के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे। आरपी गुप्ता, मोहम्मद इरफ़ान और केके केशरवानी की तिकड़ी को 3-3 अंकों के साथ संयुक्त दूसरा स्थान मिला।

जूनियर अंडर-16 श्रेणी में आर्यमन सिंह और आक़िब जलील ने 5.5-5.5 अंक हासिल करते हुए संयुक्त पहला स्थान प्राप्त किया। बेस्ट अनरेटेड श्रेणी में आरव गर्ग, निखर सक्सेना और नरेंद्र किशोर विजेता रहे। पुरस्कार वितरण लखनऊ नगर निगम (एलएमसी) की कार्यकारी समिति के सदस्य पार्षद अनुराग मिश्रा ने किया।

ये भी पढ़ें : संयम बने सीसीबीडब्ल्यू रैपिड शतरंज टूर्नामेंट चैंपियन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here