पिछली बार रिलीज हुई फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में रानी मुखर्जी की अदाकारी की काफी तारीफ हुई थी। समीक्षकों ने भी उनके काम को बेहद सराहा। रानी जल्द ही फिल्म ‘मर्दानी 3’ से दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएंगी, जिसके निर्देशन की कमान अभिराज मीनावाला ने संभाली है।
The countdown begins for #Mardaani3! On Holi, good will fight evil as Shivani Shivaji Roy returns to the big screen on February 27, 2026.#RaniMukerji | #AbhirajMinawala pic.twitter.com/biGu3v4TZ9
— Yash Raj Films (@yrf) April 21, 2025
मर्दानी के तीसरे भाग से रानी की पहली झलक जारी हो गई है। पोस्टर में रानी का धाकड़ अवतार दिख रहा है। वह हाथ में बंदूक पकड़े नजर आ रही हैं। ‘मर्दानी 3’ सिनेमाघरों में 27 फरवरी 2026 को रिलीज होगी। रानी पुलिस की वर्दी में एक बार फिर धाक जमाने को तैयार हैं।
‘मर्दानी’ 2014 में रिलीज हुई थी, वहीं इसका दूसरा पार्ट 2019 में आया था। फिल्म में रानी ने पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभाया था।
ये भी पढ़े : 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी मर्दानी 3, रानी एक बार फिर पुलिस वर्दी में धाक जमाने को तैयार