मेरठ जोन का धमाल, एथलेटिक्स व साइकिलिंग में क्लीन स्वीप

0
30

लखनऊ। मेरठ जोन ने 73वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता-2025 में एथलेटिक्स में पुरुष वर्ग की चल वैजयंती सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ जीत ली।

73वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता -2025

35वीं वाहिनी पीएसी महानगर लखनऊ स्थित शहीद चन्द्रशेखर आजाद क्रीड़ा संकुल में संपन्न चैंपियनशिप में एथलेटिक्स के महिला वर्ग में भी मेरठ जोन की महिला खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चल वैजयंती जीती।

इस वर्ग में पुरुषों में लखनऊ जोन व महिलाओं में वाराणसी जोन उपविजेता रहे। मेरठ जोन ने साइकिलिंग में पुरुष व महिला दोनो वर्ग की चल वैजयंती पर कब्जा कर अपनी धाक जमाई।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि सुजीत पाण्डेय (आईपीएस, अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी लखनऊ) ने पुरस्कार प्रदान किए।

मेरठ जोन के आकाश ग्रेवाल ने पुरुष वर्ग के सर्वोत्तम एथलीट एवं महिला वर्ग में मेरठ जोन की उजाला ने सर्वोत्तम एथलीट होने का गौरव प्राप्त किया। सर्वोच्च साइकिलिस्ट पुरुष वर्ग में मेरठ जोन के केशव शर्मा व महिला वर्ग में मेरठ जोन की आरती एवं बुलबुल संयुक्त रूप से चुने गए।

ये भी पढ़े : लखनऊ जोन को जोशिका, रविंद्र पासवान व इरफान ने दिलाए स्वर्ण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here