प्रधानमंत्री अवॉर्ड से सम्मानित आईएएस अनुराग श्रीवास्तव का भव्य स्वागत

0
45

लखनऊ। 17 वें सिविल सर्वेंट दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्राइम मिनिस्टर अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से सम्मानित होकर लौटे नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव का मंगलवार को विभागीय के कर्मचारियों ने रेड कारपेट बिछा कर स्वागत किया।

इस उपलब्धि के लिए छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने अपर मुख्य सचिव को फूल देकर बधाई दी। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ये विभाग के हर अधिकारी और कर्मचारी की कड़ी मेहनत का नतीजा है।

जिसकी वजह से जल जीवन मिशन यूपी नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है। 1992 बैच के आईएएस अफसर अनुराग श्रीवास्तव को सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्राइम मिनिस्टर अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से सम्मानित किया था।

यह पुरस्कार उन्हें उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन की परियोजनाओं में सोलर पावर के इस्तेमाल का अभिनव प्रयोग के लिए दिया गया है।

मानव श्रृंखला बनाकर उपलब्धि को बनाया यादगार

मंगलवार शाम अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव जब साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेने के लिए गोमतीनगर स्थित राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के दफ्तर पहुंचे, तो कर्मचारियों ने इस क्षण को यादगार बनाने के लिए उनके स्वागत में पहले से ही मानव श्रृंखला बना रखी थी।

इसे देखते ही अपर मुख्य सचिव हतप्रभ रह गए। बाद में विभाग के एक-एक सदस्य ने अपर मुख्य सचिव को पुष्प भेंटकर उन्हें पीएम अवॉर्ड से सम्मानित होने की बधाई दी।

राष्ट्रपति से भी सम्मानित हो चुके हैं अनुराग श्रीवास्तव

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्राइम मिनिस्टर अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से सम्मानित होने से पहले अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव जल संरक्षण के क्षेत्र में शानदार काम के लिए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु द्वारा राष्ट्रीय जल पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें : पीएम ने अपर मुख्य सचिव अनुराग को प्राइम मिनिस्टर अवॉर्ड से किया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here