पहलगाम में आतंकी हमला: PM मोदी ने रद्द की विदेश यात्रा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश मंत्री के साथ की बैठक

0
31
साभार : गूगल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी विदेश यात्रा बीच में ही छोड़ दी और वापस भारत आ चुके हैं। दिल्ली पहुंचते ही उन्होंने एयरपोर्ट पर ही एक आपात बैठक बुलाई।

इस अहम बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव मौजूद थे। प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा से वापसी के तुरंत बाद इस उच्च स्तरीय बैठक में हमले की गंभीरता, अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया और सुरक्षा रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा हुई।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस एवं प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय बैठक में शामिल होने के बाद बाकी कार्यक्रम छोड़ कर आज सुबह स्वदेश लौट आये।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जम्मू कश्मीर में पहलगाम में आतंकवादी हमले के कारण बनी स्थिति को देखते हुए मोदी ने कल रात सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस एवं प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के साथ बैठक के तुरंत बाद लौटने का निर्णय लिया। वह क्राउन प्रिंस के राजकीय भोज में भी शामिल नहीं हुए और रात भारतीय समयानुसार करीब पौने दो बजे उड़ान भरी तथा आज सुबह करीब पौने सात बजे नयी दिल्ली पहुंच गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here