एसकेडी एकेडमी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

0
37

लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोष नागरिकों की याद में एसकेडी एकेडमी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए विद्यालय परिसर में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

विद्यालय के छात्र, शिक्षक और स्टाफ के सदस्य इस अवसर पर एकत्र हुए और एकजुटता के साथ खड़े होकर इस अमानवीय कृत्य की निंदा करते हुए मृतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। सभी ने मौन धारण कर न केवल दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धा प्रकट की, बल्कि उन परिवारों के प्रति भी सहानुभूति जताई जो इस हमले से प्रभावित हुए हैं।

यह श्रद्धांजलि सभा एसकेडी एकेडमी द्वारा शांति, अहिंसा और सौहार्द जैसे मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का एक सशक्त प्रतीक भी रही। इस अवसर पर एसकेडी ग्रुप के निदेशक मनीष सिंह एवं उपनिदेशक निशा सिंह भी उपस्थित रहे और विद्यालय परिवार के साथ इस शोक के क्षण में सहभागी बने।

सभा को संबोधित करते हुए श्री मनीष सिंह ने कहा कि समाज में करुणा, भाईचारे और शांति की भावना को बढ़ावा देना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।

उन्होंने छात्रों एवं शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने घरों में एक दीपक प्रज्वलित करें, जिससे शोकाकुल आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि के साथ-साथ आशा, एकता और संकल्प का संदेश भी समाज को दिया जा सके।

ये भी पढ़ें : शोक संवेदना: गृह मंत्री अमित शाह ने दी पहलगाम के पीड़ितों को श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें : पहलगाम आतंकी हमला: पीएम मोदी ने सऊदी दौरा बीच में छोड़ बुलाई आपात बैठक

ये भी पढ़ें : पर्यावरण संरक्षण के रंग में रंगा एसकेडी एकेडमी का पृथ्वी दिवस समारोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here