यूपी बोर्ड में एसकेडी एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

0
46

लखनऊ। एसकेडी एकेडमी यूपी बोर्ड – 2025 का परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी शत-प्रतिशत रहा। इण्टरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ में प्रथम स्थान आयुष कुमार मौर्या ने 92.8 प्रतिशत अंकों से सेे, विद्यालय (एसकेडी एकेडमी) एवं लखनऊ का नाम रौशन किया

एवं दूसरा स्थान आन्या मिश्रा ने 82.4 प्रतिशत एवं तीसरा स्थान आर्या अवस्थी 80.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।

हाईस्कूल परीक्षा विद्यालय में प्रथम स्थान मो.इरफान खॉन ने 83.67 प्रतिशत अंकों से, दूसरा स्थान शान्ति राठौर ने 82.5 प्रतिशत एवं तीसरा स्थान अनुरूद्ध ने 80.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। इन सभी विद्यार्थियों ने अपने नाम के साथ-साथ अपने माता-पिता व विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।

एसकेडी एकेडमी कोचिंग जेईई मेन्स में नितिश दोहरे ने 99.86 परसेन्टाइल, दिव्यांश पाण्डेय ने 98.96 परसेन्टाइल, वैष्णवी त्रिपाठी ने 99.86 परसेन्टाइल, हर्ष वर्धन ने 98.60 परसेन्टाइल एवं हर्षित वर्मा 98.50 परसेन्टाइल अंक लाकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।

विद्यालय के निदेशक मनीष सिंह ने सभी सफल विद्यार्थियों व शिक्षकों को बधाई दी और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी। और कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जिस प्रकार हमारे पुराने छात्र विभिन्न क्षेत्रों में देश की सेवा कर रहे है, ये छात्र भी समाज और देशहित में उल्लेखनीय कार्य करेंगे।

बच्चों ने अपनी सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुये स्कूल प्रबंधन, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगणों का आभार व्यक्त किया। बच्चों ने सफलता का श्रेय ईश्वर की कृपा, माता पिता के आशीर्वाद एवं विद्यालय से प्राप्त हुये रेगुलर असाइमेंन्ट व उपयुक्त मार्गदर्शन को दिया।

ये भी पढ़ें : एसकेडी एकेडमी में उत्साहपूर्वक मनाया गया विश्व मानव मूल्य दिवस

विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक एसकेडी सिंह, निदेशक मनीष सिंह, सह निदेशक निशा सिंह, सहायक संचालक डीके सिंह, प्रधानाचार्या डॉ.शैली श्रीवास्तव (ई.ब्लॉक, राजाजीपुरम) ने सभी सफल विद्यार्थियों को व उनके माता-पिता को बधाई दी तथा माह जुलाई में सफल विद्यार्थियों के सम्मान समारोह आयोजित करने की घोषणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here