आरएमएल ईगल्स ने जीती द्वितीय यूनिटी कप लीग की ट्रॉफी

0
81

लखनऊ। आरएमएल ईगल्स ने द्वितीय यूनिटी कप लीग का खिताब रोमांचक फाइनल में आरएमएल लायंस को 10 रन से हराकर जीत लिया। लार्ड बालाजी बी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में आएमएल ईगल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन का स्कोर बनाया।

सलामी बल्लेबाज आर्यन ने 36 व प्रखर सिंह ने 20 रन बनाकर टीम को उम्दा शुरुआत दी। वहीं डा.दिनकर ने 29, मुकुल ने 23 व शुभांकर भट्टाचार्य ने 27 रन का योगदान किया।

आरएमएल लायंस से अयान अहमद ने दो विकेट चटकाए। जवाब में आरएमएल लायंस लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 166 रन ही बना सके। टीम से डा.हमजा ने 39 गेंदों पर 6 चौके व 1 छक्के से 65 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली।

वहीं अमित शर्मा व डा.अंशुमान पाण्डेय ने 24-24 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आरएमएल ईगल्स से डा.सुनील सिंह व अभिषेक पाण्डेय ने 2-2 जबकि शुभांकर भट्टाचार्य व प्रखर सिंह ने 1-1 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें : 36 स्वर्ण पदकों के साथ लखनऊ ओवरऑल चैंपियन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here