‘आरंभ’ पेंटिंग प्रदर्शनी ने उभरती प्रतिभाओं को दिया मंच

0
71

“आरंभ” पेंटिंग प्रदर्शनी का समापन समारोह सफलता पूर्वक पूरा हुआ। इस अवसर पर डॉ.एके शुक्ला पूर्व अपर निदेशक चिकित्सा एवं (पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चेयरमैन आस्था वृद्धाश्रम) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

डॉ. शुक्ला ने प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सभी उभरते कलाकारों के कार्यों की सराहना की और उन्हें अपनी कला साधना को निरंतर जारी रखने के लिए प्रेरित किया। उनकी उपस्थिति ने समारोह को गरिमा प्रदान की और कला के सामाजिक एवं भावनात्मक महत्व को उजागर किया।

यह प्रदर्शनी क्षेत्र के अनेक प्रतिभाशाली कलाकारों की चित्रकृतियों का सुंदर संगम थी, जिसे दर्शकों का भरपूर स्नेह और समर्थन मिला। “आरंभ” प्रदर्शनी ने न केवल कलाकारों को मंच प्रदान किया, बल्कि समाज में कला की एकजुट करने वाली शक्ति को भी रेखांकित किया।

हम सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और सहयोगियों का हार्दिक धन्यवाद करते हैं, जिनके सहयोग से “आरंभ” प्रदर्शनी एक अविस्मरणीय संस्करण बन पाई।

राज्य ललित कला अकादमी में आयोजित चित्रकला प्रदर्शनीं में सम्मानित कलाकारों में अभिनव, अनन्या, आरती, हर्षाली, हार्दिक, सोफिया, सौम्या, मानसी, अंतरा, प्रियांशी, आदित्य, स्वरा, श्वेता, सचित, अलीजा, रोमिला और यामिनी शामिल थे।

ये भी पढ़ें : राज्य ललित कला अकादमी में युवा प्रतिभाओं की रंगीन अभिव्यक्ति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here