एसकेडी एकेडमी बनी भारत का दूसरा ‘फ्यूचर स्कूल’

0
36

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में 40 वर्षों से अधिक की समृद्ध विरासत रखने वाली एसकेडी एकेडमी को व्यूसोनिक के प्रतिष्ठित फ्यूचर स्कूल प्रोग्राम के तहत भारत का दूसरा फ्यूचर स्कूल प्रमाणित किया गया है। यह उपलब्धि भविष्य के लिए तैयार, तकनीक-सक्षम कक्षाओं के निर्माण की दिशा में अकादमी के मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है।

व्यूसोनिक, जो वैश्विक स्तर पर एडटेक समाधान में अग्रणी है, के सहयोग से एसकेडी एकेडेमी ने अपने शिक्षण वातावरण को आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित किया है। इसमें इंटरएक्टिव फ्लैट पैनल्स, मायव्यूबोर्ड टूल्स, क्लासस्विफ्ट एनालिटिक्स, और केंद्रीकृत आईटी प्रबंधन का एकीकृत उपयोग शामिल है।

एसकेडी एकेडमी के संस्थापक निदेशक मनीष सिंह ने इस अवसर पर कहा,-“एसकेडी अकादमी में नवाचार और शिक्षा साथ-साथ चलते हैं। यह प्रमाणन हमारे इस संकल्प को और मजबूत करता है कि हम अपने छात्रों को भविष्य के लिए आवश्यक कौशल और दूरदर्शिता से तैयार कर रहे हैं।”

व्यूसोनिक इंडिया के उपाध्यक्ष मुनीर अहमद ने कहा,-“शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाने की इस यात्रा में एसकेडी एकेडेमी के साथ साझेदारी करना हमारे लिए गर्व की बात है। अत्याधुनिक एडटेक समाधानों को अपनाकर एसकेडी एकेडेमी ने उत्कृष्टता का एक नया मानदंड स्थापित किया है।”

व्यूसोनिक के सहयोग से एसकेडी एकेडमी आज एक ऐसा आदर्श बन गई है, जो एक गतिशील, समावेशी, और नवोन्मेषी शिक्षण वातावरण का प्रतीक है। यह उपलब्धि न केवल अकादमी की नेतृत्व क्षमता को दर्शाती है, बल्कि लखनऊ और पूरे भारत में शिक्षा समुदाय के लिए एक प्रेरणास्रोत भी है।

ये भी पढ़ें : यूपी बोर्ड में एसकेडी एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here