ऊटी के जंगलों में ‘थामा’ की शूटिंग, रश्मिका मंदाना ने शेयर की पहली झलक

0
44
Rashmika Mandanna (@rashmika_mandanna)

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अपने करियर का आगाज करने वाली अदाकारा रश्मिका मंदाना ने अपनी नई फिल्म थामा की शूटिंग शुरू कर दी है। रश्मिका ने फिल्म थामा के सेट से पहली तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है, जिसके माध्यम से उन्होंने फैंस को बताया है कि वो अगले कुछ दिनों तक थामा की शूटिंग के चलते ऊटी में ही रहेंगी।

Rashmika Mandanna (@rashmika_mandanna)

रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है, उसमें ऊटी के जंगल दिखाई पड़ रहे हैं और अदाकारा ने लिखा है, ‘अगले कुछ दिन ऊटी में ही…।’ बता दें कि फिल्म थामा दिनेश विजान के हॉरर यूनिवर्स की अगली मूवी है। स्त्री से शुरू हुआ हॉरर यूनिवर्स लगातार बढ़ रहा है और दिनेश विजान इसके अंतर्गत नई-नई फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं।

फिल्म थामा में रश्मिका मंदाना पहली बार आयुष्मान खुराना के साथ काम करती दिखाई देंगी। इससे पहले इन दोनों ने कभी भी साथ में काम नहीं किया है। आयुष्मान और रश्मिका के साथ-साथ थामा में नवाजुद्दीन सिद्दिकी, परेश रावल अहम किरदार होंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आयुष्मान- रश्मिका की फिल्म थामा में वरुण धवन गेस्ट अपीयरेंस करते दिखाई देंगे। दिनेश विजान जब भी हॉरर यूनिवर्स की नई फिल्म लाते हैं तो उसके अंत में अगली कड़ी की कुछ झलकी दिखाते हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि थामा के बाद दिनेश विजान भेड़िया 2 रिलीज करेंगे, जिसमें वरुण का अहम किरदार होगा।

ये भी पढ़े : खून खराबे से लबरेज होगी थामा की कहानी, दिवाली 2025 पर आएगी फिल्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here