10 साल पहले सिनेमाघरों में आई फिल्म बजरंगी भाईजान सलमान खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है। इस फिल्म में अभिनेता ने एक्शन, रोमांस और इमोशन को बड़ी संजीदगी के साथ दिखाई थी। कहानी के साथ-साथ कलाकारो की परफॉर्मेंस की भी तारीफ हुई। एक दशक केब बाद चर्चा सीक्वल की हो रही है।
सीक्वल फिल्मों की रेस में बजरंगी भाईजान भी शामिल हो गई है। कबीर खान निर्देशित इस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। अब फिल्म के राइटर वी विजयेंद्र प्रसाद ने बजरंगी भाईजान 2 को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
बजरंगी भाईजान 2 बड़े पर्दे पर आने वाली है। एक हालिया इंटरव्यू में विजयेंद्र प्रसाद फिल्म की कहानी से जुड़ा एक बड़ा हिंट देते हुए बताया है कि सलमान खान को स्क्रिप्ट कैसी लगी है। एक समाचार एजेंसी के साथ बातचीत में विजयेंद्र ने कहा, “मैं सलमान से मिला। मैंने उन्हें एक लाइन नरेट किया और उन्हें यह पसंद आया। अब देखते हैं कि यह कब होता है।”
बजरंगी भाईजान में दिखाया गया था कि पाकिस्तानी से आई मुन्नी गूंगी होती है। मगर सीक्वल में मुन्नी बोलने लगेगी। विजयेंद्र ने कहा, “हां, यह आने वाला है। कबीर खान इसे लिख रहे हैं और पहला ड्राफ्ट भी तैयार हो गया है। जब तक यह तैयार होगा, मुन्नी बोलने लगेगी।” राइटर ने हिंट दिया है कि बड़े पर्दे पर बजरंगी भाईजान 2 को आने में थोड़ा समय लगेगा।
बजरंगी भाईजान सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक है। अगर इसका सीक्वल आता है तो उम्मीद है कि यह सिनेमाघरों में धमाल मचा देगा और शायद इसका सलमान खान को भी फायदा मिले, क्योंकि पिछले कुछ सालों से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो रही हैं जिनमें किसी का भाई किसी की जान और सिकंदर भी हैं।
ये भी पढ़े : बजरंगी भाईजान 2 के आईडिया के लिए मशहूर लेखक वी विजयेंद्र प्रसाद से मिले सलमान