स्व. प्रकाश चन्द्र तिवारी की पुण्यतिथि पर 201 जरूरतमंदों को भोजन समर्पित

0
50

लखनऊ : राम राज्य के वर्तमान समय में हमें अपने समाज के सबसे निर्धन और असहाय वर्ग की मदद के लिए आगे आना होगा। यह वह समय है जब हम उनके साथ मिलकर, उनकी मदद कर सकते हैं और उन्हें जीवन की आधारभूत जरूरतें प्रदान करने का संकल्प ले सकते हैं।

इसी कड़ी में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ‘सियाराम की रसोई’ अभियान की शुरुआत की गयी जिसका उद्देश्य है प्रतिदिन गरीबों को आपके सहयोग से नि:शुल्क भरपेट भोजन प्रदान कर मानवता की सेवा करना।

सियाराम की रसोई अभियान के अंतर्गत, विजय लक्ष्मी तिवारी, निवासी 68/240, छितवापुर, पजावा, लालकुआं, लखनऊ ने अपने पूज्य पति स्वर्गीय प्रकाश चन्द्र तिवारी (मुन्नू) की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ‘सियाराम की रसोई’ योजना के अंतर्गत 201 व्यक्तियों के लिए ₹5100/- का दान प्रदान कर राधा कृष्ण चौरसिया मंदिर, छितवापुर रोड, लाल कुआं, लखनऊ में भोजन की व्यवस्था कर अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान किया।

हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट विजय लक्ष्मी तिवारी तथा उनके परिवार का आभार प्रकट करता है और स्वर्गीय प्रकाश चन्द्र तिवारी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

इस अवसर पर स्वर्गीय प्रकाश चन्द्र तिवारी की पत्नी विजय लक्ष्मी तिवारी, उनकी पुत्री रुचि शुक्ला, बहु दीपा दुबे, भाई उमाशंकर मिश्रा, पोता रुद्रांश दुबे तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही|

ये भी पढ़े : हेल्प यू ट्रस्ट की सेवा यात्रा का उत्सव: स्वास्थ्य परीक्षण और सेवा का संगम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here