नीट 2025 पर बोले एसकेडी निदेशक: फिजिक्स सबसे कठिन, बायोलॉजी सरल

0
43

देशभर में नीट 2025 परीक्षा के सफल आयोजन के बाद, एसकेडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निदेशक मनीष सिंह ने इस वर्ष की मेडिकल प्रवेश परीक्षा पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की। इस बार परीक्षा में 22 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसे सिंह ने भारतीय युवाओं में चिकित्सा पेशे के प्रति बढ़ती रुचि का प्रतीक बताया।

परीक्षा के स्तर पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “भौतिकी (फिजिक्स) इस बार सबसे कठिन खंड रहा, जिसमें कई गणनात्मक और अवधारणात्मक प्रश्न शामिल थे। रसायन विज्ञान (केमिस्ट्री) में मुख्य रूप से ऑर्गेनिक केमिस्ट्री पर जोर रहा, जिससे यह अनुभाग भी चुनौतीपूर्ण हो गया। वहीं जीव विज्ञान (बायोलॉजी) अपेक्षाकृत सरल और प्रत्याशित रहा।”

उन्होंने अनुमान जताया कि सामान्य वर्ग (जनरल कैटेगरी) के लिए संभावित कट-ऑफ लगभग 605 अंक हो सकती है, हालांकि यह थोड़ा ऊपर-नीचे हो सकती है। उन्होंने कहा, “इस बार की नीट परीक्षा ने गहराई से समझ और सटीक तैयारी की मांग की। जिन छात्रों ने निरंतर अभ्यास और मेहनत की है, उन्हें इसका लाभ मिलेगा।”

सिंह ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा परीक्षा के सफल आयोजन की सराहना की और एसकेडी ग्रुप की ओर से मेडिकल अभ्यर्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मार्गदर्शन प्रदान करने की प्रतिबद्धता दोहराई। नीट 2025 के परिणाम जून के दूसरे सप्ताह में घोषित होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें : एसकेडी एकेडमी छात्र एक बार फिर आईसीएसई व आईएससी परीक्षा में चमके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here