आमिर खान के 10 नए चेहरे, फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का पोस्टर जारी

0
51
@AKPPL_Official

फैंस काफी समय से बड़े पर्दे पर आमिर खान को देखने का इंतजार कर रहे हैं। अब आमिर फिल्म सितारे जमीन पर लेकर आ रहे हैं जिसमें वह बतौर एक्टर दिखाई देंगे।

आमिर ने अब फिल्म का नया पोस्टर साझा किया है जिसमें वह अपने बाकी को-स्टार्स के साथ नजर आने वाले हैं। खास बात यह है कि वह इस फिल्म से 10 नए एक्टर्स को लॉन्च कर रहे हैं। पोस्टर में आप देखेंगे कि आमिर एक स्टूल पर बैठे हैं और उनके हाथ में बास्केटबॉल है। वहीं उनके पास 10 बच्चे खड़े हैं।

पोस्टर में लिखा है सितारे जमीन पर, सबका अपना-अपना नॉर्मल। फिल्म 20 जून को रिलीज होने वाली है। फिल्म में जो नए एक्टर्स हैं वे हैं आरुष दत्ता, गोपी कृष्णा वर्मा, सामवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि सहाणी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमर मांगेशकर।

सितारे जमीन पर फिल्म को आर एस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है और लिखा दिव्य निधि शर्मा ने है। फिल्म को म्यूजिक शंकर एहसान लॉय ने कम्पोज किया है जिन्होंने साल 2007 में फिल्म तारे जमीन पर में भी गाना कम्पोज किया था।

फैंस इस फिल्म के ट्रेलर का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। इसका ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज होने वाला था, पहलगाम हमले के बाद इसके ट्रेलर को पोस्टपोन कर दिया था। आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस से एक और फिल्म आ रही है और उसका नाम है लाहौर 1947 जिसमें सनी देओल और प्रीति जिंटा लीड रोल में हैं। आमिर फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

ये भी पढ़े : सितारे जमीन पर का शूट पूरा, निर्देशक ने इंस्टाग्राम स्टोरी से दी जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here